राधिका आप्टे की वेब सीरीज मिसेज अंडरकवर का ट्रेलर रिलीज
- Post By Admin on Apr 01 2023

मुंबई: बी टाउन की फेमस अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म की है. सभी फिल्मों में राधिका आप्टे ने दमदार रोल निभाया हैं. आने वाले समय में राधिका आप्टे मशहूर ओटीटी प्लेटफार्म zee 5 की वेब सीरीज 'मिसेज अंडरकवर' में नजर आने वाली है. राधिका आप्टे की वेब सीरीज. 'मिसेज अंडरकवर' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक सीरियल किलर लड़कियों के आस पास घूमता है. क्योंकि वह सीरियल किलर लड़कियों को अपना शिकार बनता है. शहर में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस एक फीमेल अंडरकवर एजेंट को उस किलर को पकडने के लिए अप्रोच करती है. और वह अंडरकवर राधिका आप्टे होती है. लेकिन दिक्कत यह है कि राधिका आप्टे 12 साल पहले अपना प्रोफेशन छोड़ चुकी है. वह एक हाउस वाइफ बन गयी है.
अब कैसे राधिका आप्टे अंडरकवर बनती है और उस सीरियल किलर का पर्दाफाश करती है. वह आपको 'मिसेज अंडरकवर' के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. सोशल मीडिया पर 'मिसेज अंडरकवर' के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. इस वेब सीरीज में आपको एक्शन थ्रिलर, कॉमेडी और सस्पेंस देखने को मिलेगा. बता दें कि यह वेब सीरीज 14 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफार्म zee 5 पर रिलीज होगा.