प्रियंका चोपड़ा की मां ने कहा किसी से मिलने के लिए लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट
- Post By Admin on Mar 08 2025

मुंबई : प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की बेटी मालती मैरी चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने क्यूट लुक्स और प्यारी हरकतों से सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन अब प्रियंका की मां, मधु चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पोती मालती के साथ समय बिताने और अपने परिवार के साथ रिश्तों को लेकर अहम बातें साझा की हैं।
मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि आजकल के व्यस्त जीवन में परिवार के साथ समय बिताना एक चुनौती बन चुका है। उन्होंने कहा, “मुआवजा तो कर ही नहीं सकती हूं। मैं इस बात को एक विशेषाधिकार और सम्मान मानती हूं कि मैं मालती के साथ समय बिता सकती हूं। वह मुझे अपनी जिंदगी में शामिल होने की अनुमति देती है, मुझे उसके पास रहने की इजाजत देती है।”
मधु ने यह भी बताया कि दादा-दादी के लिए अपने पोते-पोतियों के जीवन में इतना शामिल होना और उन पलों को महसूस करना बेहद दुर्लभ है। आजकल की तेज़-तर्रार ज़िन्दगी में यह समय बिताना एक बड़ी सौगात की तरह होता है।
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने यह भी कहा कि वह प्रियंका के साथ भी अब पहले जितना समय नहीं बिता पाती हैं, क्योंकि प्रियंका का करियर और पारिवारिक जिम्मेदारियां इतनी ज्यादा हो चुकी हैं। लेकिन जब प्रियंका और निक का काम उन्हें मौका देते हैं, तो वह पोती मालती के साथ समय बिताने का पूरा प्रयास करती हैं।
मधु चोपड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि दादी बनने के बाद उनके लिए अपने पोते-पोतियों के साथ बिताए गए पल बेहद कीमती होते हैं। हालांकि, यह भी स्वीकार किया कि आजकल के वक्त में किसी से मिलने या समय बिताने के लिए एक तरह से ‘अपॉइंटमेंट’ की जरूरत पड़ती है।