प्रियंका चोपड़ा का बड़ा विज़न—कहा, हॉलीवुड में अभी तो शुरुआत भी नहीं की

  • Post By Admin on Dec 01 2025
प्रियंका चोपड़ा का बड़ा विज़न—कहा, हॉलीवुड में अभी तो शुरुआत भी नहीं की

मुंबई : बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान कायम कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि भले ही वे अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हों, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें अभी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है।

प्रियंका, जिन्होंने 2015 में अमेरिकी टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ से हॉलीवुड में कदम रखा था, अब तक ‘बेवॉच’, ‘इजंट इट रोमांटिक’, ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस’, ‘हेड्स ऑफ स्टेट्स’ और एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। इसके बावजूद वे मानती हैं कि हॉलीवुड में उनकी असली यात्रा अभी शुरू भी नहीं हुई है।

आईएएनएस से बातचीत में प्रियंका ने कहा, “एक कलाकार के तौर पर मुझे अंग्रेजी भाषा के कंटेंट में अभी और काम करना है। मुझे लगता है कि मैंने अभी शुरुआत भी नहीं की है। मैंने हिंदी सिनेमा में लगभग हर तरह की भूमिकाएं की हैं और अब उसी तरह का काम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करना चाहती हूं।”

अभिनेत्री ने बताया कि वे ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहती हैं जो संस्कृति और कहानी से जुड़े हों और जिनके किरदार दर्शकों को प्रेरित करें। अपनी प्रोडक्शन कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स का ज़िक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि वे ‘बॉर्न हंग्री’ जैसी और सशक्त कहानियों पर काम करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निर्देशक बैरी एवरिच के साथ उनका सहयोग आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि वे उनके काम के तरीकों से काफी प्रभावित हैं।

'बॉर्न हंग्री' डॉक्यूमेंट्री, जो 2024 में रिलीज़ हुई थी और वैश्विक स्तर पर सराही गई थी, प्रियंका की कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले बनी थी।

हॉलीवुड में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के साथ-साथ प्रियंका दुनिया भर के नए कलाकारों, लेखकों और फिल्म निर्माताओं को मंच देने पर भी ध्यान दे रही हैं। उन्होंने कहा, “हमें उन कलाकारों को आगे लाना पसंद है जिन्हें अपने हुनर के लिए अवसरों की ज़रूरत है। चाहे वे लेखक हों, निर्देशक हों या अभिनेता—हम उन्हें एक वैश्विक मंच देने पर फोकस रखते हैं।”