पति आदिल की जमानत चाहती है राखी
- Post By Admin on Mar 16 2023

मुंबई: ड्रामा क़्वीन राखी सावंत लम्बे समय से काफी सुर्खियों में है. पिछले कुछ दिनों से राखी सावंत और उनके पति आदिल के बीच विवाद देखने को मिल रहा है. फ़िलहाल आदिल अभी जेल में है. वहीं राखी सावंत भी अपने जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है. लेकिन हाल ही में राखी सावंत ने एक खुलासा किया है. राखी ने कहा है कि वह उनके पति आदिल खान दुरानी को जेल से बाहर देखना चाहती है. राखी ने कहा कि उनके पति आदिल को मैसूर कोर्ट से जमानत मिल जाए. साथ ही राखी ने कहा कि वह आदिल को कभी माफ़ नहीं कर पाएगी. लेकिन रमजान से पहले आदिल को जमानत मिल जाए. बता दें कि आदिल खान दुरानी जेल में बंद हैं. आदिल के ऊपर धोखाधड़ी और रेप समेत कई आरोप हैं.
राखी ने पैपराजी से बात करते हुए कहा कि आदिल को जमानत मिल जाए. रमजान आ रहा है. जब मैं नमाज अदा कर रही थी तो मैंने सोचा कि रमजान सभी को माफ करने का पवित्र महीना है. मुझे लगता है की मैं आदिल को कभी माफ नहीं कर पाउंगी लेकिन मैं चाहती हूं आदिल को मैसूर कोर्ट से जमानत मिल जाए. मैं आदिल के लिए एक अच्छी पत्नी थी. लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया. उन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. मुझे उनसे इतना प्यार नहीं करना चाहिए था. राखी ने आगे कहा कि " मैं चाहती हूं की आदिल जमानत पर बाहर आ जाए. लेकिन उनपर आरोप बहुत ही गंभीर हैं. मैं मीडिया के जरिए आदिल को मेसेज देना चाहती हूं. आदिल अगर आपको जमानत मिलती है तो आप किसी की जिंदगी बर्बाद मत करना. खुद को बदलने की कोशिश करो और अगर आप शादी करते है तो उस शख्स के साथ बुरा बर्ताव नहीं करना जैसे तुमने मेरे साथ किया". साथ ही राखी ने कहा कि मैं उनके पास कभी नहीं लौटूंगी. मैं अपनी जिंदगी को खुद लीड करना चाहती हूं. अगर आदिल अपनी गर्लफ्रेंड तनु चंदेल के साथ शादी करना चाहते है तो वह कर सकते है. अब मैं मूव ऑन कर चुकी हूं. रमजान के पाक महीनें में मैं अपने मन में कोई बदले की भावना नहीं रखना चाहती हूं. मैं उनकी सलामती के लिए दुआ मांगती हूं.