पंचायत की तर्ज पर आ रही है नई वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय, जाने कब प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

  • Post By Admin on May 01 2025
पंचायत की तर्ज पर आ रही है नई वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय, जाने कब प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

मुंबई: पंचायत की अपार सफलता के बाद अब टीवीएफ (द वायरल फीवर) एक बार फिर ग्रामीण भारत की जि़ंदगी को लेकर दर्शकों के सामने हाजिऱ है. इस बार वे लेकर आए हैं एक नई वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय, जिसका प्रीमियर 9 मई को अमेजऩ प्राइम वीडियो पर किया जाएगा. टीवीएफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा - भातकांडी जाने के लिए तैयार हो जाइए - ग्राम चिकित्सालय ऑन प्राइम, नई सीरीज, 9 मई.पोस्टर में एक ओर जहां एक युवा अधिकारी दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर अनुभवी ग्रामीण डॉक्टर की झलक भी दिखाई देती है. साथ ही, पोस्टर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बैकड्रॉप और ग्रामीण परिवेश इस बात का संकेत देता है कि यह सीरीज स्वास्थ्य व्यवस्था और ग्रामीण भारत की हकीकत को ह्यूमर के साथ दर्शाने वाली है.सीरीज के पोस्टर पर लिखा है -पंचायत के निर्माताओं से, जिससे यह साफ है कि यह सीरीज पंचायत की तरह हल्के-फुल्के अंदाज़ में गहराई से जुड़ी समस्याओं को पेश करेगी. टीवीएफ के इस नए प्रोजेक्ट में राहुल पांडे, दीपक मिश्रा, वैभव सुमन, श्रेया श्रीवास्तव, अमोल पराशर और अन्य कलाकार नजर आएंगे. टीवीएफ की ये नई पेशकश ग्राम चिकित्सालय एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाते हुए सोचने पर मजबूर करेगी -वही ग्रामीण सेटअप, वही ईमानदारी से भरी कहानी और एक बार फिर दिल को छू जाने वाला हास्य.