कृष्णा अभिषेक के मजाक से उड़ी अफवाहें, आरती सिंह ने तोड़ी चुप्पी
- Post By Admin on Apr 02 2025

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में आ गईं। उनके भाई और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने एक इवेंट के दौरान मजाक में ऐसा बयान दिया, जिससे अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। फैंस यह सोचने लगे कि आरती मां बनने वाली हैं। हालांकि, अब आरती ने खुद इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।
प्रेग्नेंसी की खबरों पर आरती का जवाब
आरती सिंह की शादी को एक साल हो चुका है। जब हाल ही में एक इवेंट में कृष्णा अभिषेक ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर मजाक किया, तो यह खबर तेजी से वायरल होने लगी। फैंस और मीडिया में चर्चा होने लगी कि आरती मां बनने वाली हैं। लेकिन मंगलवार को आरती ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन सभी खबरों को गलत बताया।
आरती सिंह ने दी मजेदार सफाई
आरती सिंह ने अपने बयान में कहा, "कृष्णा भैया हमेशा मजाक करते रहते हैं और यह भी उनकी एक्साइटमेंट का ही हिस्सा था। उन्होंने हंसी-मजाक में कह दिया कि जल्दी बताओ, कब आ रहा है? लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। जब भगवान चाहेंगे, तब यह होगा।"
इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि आरती सिंह की प्रेग्नेंसी की खबरें महज एक अफवाह थीं और कृष्णा अभिषेक का यह हल्का-फुल्का मजाक था, जिसे कुछ लोगों ने गंभीरता से ले लिया।