खुशी मुखर्जी की नई उड़ान, मुनव्वर फारुकी के शो द सोसाइटी में हुई एंट्री

  • Post By Admin on Jul 10 2025
खुशी मुखर्जी की नई उड़ान, मुनव्वर फारुकी के शो द सोसाइटी में हुई एंट्री

मुंबई : कॉमेडियन और रियलिटी स्टार मुनव्वर फारुकी के बहुचर्चित शो ‘द सोसाइटी’ में अब एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी भी नजर आएंगी। खुशी ने शो का हिस्सा बनने को लेकर अपनी खुशी जताई है और इसे अपने करियर का खास मोड़ बताया है। उन्होंने कहा कि इस शो में शामिल होना उनके लिए एक गर्व का पल है और दर्शकों को उनका बिल्कुल नया रूप देखने को मिलेगा।

खुशी मुखर्जी ने कहा, "शो में जाना मेरे लिए एक खास एहसास है। मुझे गर्व महसूस हो रहा है और मैं वाकई बहुत उत्साहित हूं कि लोग मुझे एक नए अंदाज में देखेंगे। पिछले कुछ महीनों में मुझे कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन अब मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रही हूं।"

शो के फॉर्मेट पर ज्यादा खुलासा न करते हुए उन्होंने बस इतना कहा कि ‘द सोसाइटी’ भारत जैसे देश के लिए एक बिलकुल नया और अनोखा अनुभव होगा। दर्शकों को शो में मिस्ट्री, रोमांच और नए नियमों का संगम देखने को मिल सकता है।

गौरतलब है कि ‘द सोसाइटी’ को मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं और इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा। हालांकि शो की रिलीज़ डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

7 जुलाई को जियोहॉटस्टार ने शो का टीजर इंस्टाग्राम पर जारी किया था, जिसमें कुछ प्रतिभागी लाल परिधान में नजर आए और अंत में मुनव्वर फारुकी कैमरे की ओर रहस्यमयी अंदाज़ में दिखाई दिए। टीजर में लिखा था, "गेम मास्टर मुनव्वर फारूकी आपका स्वागत करते हैं 'द सोसाइटी' में! यहां के नियम भी इनके जैसे हटके हैं।"

इसी के साथ यह भी चर्चा है कि खुशी मुखर्जी को बिग बॉस के आगामी सीजन में भी देखा जा सकता है, जिससे उनके फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है।