हंसल मेहता के सवाल पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- मेरे दर्द पर हंसे थे आप लोग
- Post By Admin on Mar 25 2025

मुंबई: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने फिल्ममेकर हंसल मेहता पर सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला है। दरअसल, हंसल मेहता ने हाल ही में एक पोस्ट कर सवाल उठाया था कि क्या वाकई कंगना का घर तोड़ा गया था? इसी सवाल पर कंगना ने तीखा जवाब देते हुए हंसल मेहता को उनके ‘झूठे एजेंडे’ से दूर रहने की नसीहत दे डाली।
कंगना ने ट्विटर पर लिखा लंबा पोस्ट
कंगना ने लिखा- "मुझे 'हरामखोर' जैसे शब्द कहे गए, धमकियां दी गईं। मेरे वॉचमैन को देर रात नोटिस पकड़ा दिया गया कि सुबह कोर्ट खुलने से पहले मेरा घर तोड़ दिया जाएगा। हाई कोर्ट ने इस तोड़फोड़ को गैरकानूनी बताया।"
कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा- "जिन लोगों ने मेरे दर्द और मेरी सार्वजनिक बेइज्जती पर हंसी उड़ाई, वही आज अभिव्यक्ति की आज़ादी की बातें कर रहे हैं। हंसल जी, ये कोई आपकी थर्ड-क्लास सीरीज या घटिया फिल्में नहीं हैं, जहां आप झूठी कहानियां और एजेंडा बेचते हैं। मुझसे जुड़ी चीज़ों में अपनी गंदगी मत मिलाइए।"
बता दें कि साल 2020 में BMC ने मुंबई में कंगना रनौत के ऑफिस में अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की थी। बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे अवैध करार दिया था।अब हंसल मेहता के सवाल पर भड़की कंगना का यह पोस्ट एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।