जैस्मिन भसीन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- जीना मुझे है, फैसला भी मेरा होगा
- Post By Admin on Mar 29 2025

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और एक्टर अली गोनी की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। ‘बिग बॉस 14’ में दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और अब वे चार साल से एक-दूसरे के साथ हैं। हालांकि, अली गोनी के मुस्लिम होने के कारण जैस्मिन को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।
ट्रोलिंग को लेकर क्या बोलीं जैस्मिन?
हिंदी रश के साथ एक पॉडकास्ट में जैस्मिन भसीन ने ट्रोलिंग और हेट कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि कई बार नकारात्मक टिप्पणियां पढ़कर उन्हें गुस्सा आता है, लेकिन जब वे ट्रोलर्स की प्रोफाइल देखती हैं, तो ना कोई नाम होता है, ना कोई तस्वीर। ऐसे में वे इन्हें इग्नोर करना ही बेहतर समझती हैं।
'रिलीजियस कमेंट्स पर आता है सबसे ज्यादा गुस्सा'
जैस्मिन ने स्वीकार किया कि उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा अली गोनी के साथ रिश्ते को लेकर किए गए धार्मिक हेट कमेंट्स पर आता है। उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को यह रिश्ता गलत लगता है और वे गंदे-गंदे कमेंट्स करते हैं। लेकिन दुनिया का एक दूसरा हिस्सा भी है, जो हमें बहुत प्यार करता है।"
'मुझे अपने फैसले खुद लेने हैं'
अपनी सोच को स्पष्ट करते हुए जैस्मिन ने कहा, "एक सही पार्टनर चुनने के लिए मेरे अपने क्राइटेरिया हैं। मैं बेसिक रिस्पेक्ट, लव और सपोर्ट सिस्टम को सबसे ऊपर रखती हूं। मेरी परवरिश ने मुझे यह सिखाया है कि मैं इन वजहों से अपने ड्रीम पार्टनर को खोने नहीं दूंगी।"
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
आखिर में जैस्मिन ने दो टूक कहा, "अगर कोई इंसान मेरे सारे क्राइटेरिया में फिट बैठता है और मुझे कंप्लीट महसूस कराता है, तो मैं उसे कभी छोड़ नहीं सकती। अब दुनिया कुछ भी कहे, मुझे अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीनी है और फैसला भी मेरा होगा। जो लोग हेट करना चाहते हैं, वे करें, मुझे फर्क नहीं पड़ता।"
फैंस कर रहे सपोर्ट
जैस्मिन के इस बयान के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि हर इंसान को अपने फैसले लेने का पूरा हक है और किसी को भी जाति-धर्म के नाम पर किसी के रिश्ते पर सवाल उठाने का हक नहीं होना चाहिए।