फिल्मी सफर में उलझन से आत्मविश्वास तक : अनन्या पांडे ने साझा किए अपने अनुभव

  • Post By Admin on May 12 2025
फिल्मी सफर में उलझन से आत्मविश्वास तक : अनन्या पांडे ने साझा किए अपने अनुभव

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने फिल्मी सफर को लेकर खुलकर बात की है। 2019 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से करियर की शुरुआत करने वाली अनन्या ने बताया कि शुरुआती दौर में वह काफी घबराई और उलझन में थीं। उस समय उनकी उम्र मात्र 19 साल थी और वह खुद को पहचानने की कोशिश कर रही थीं।

अनन्या ने कहा, "शुरुआत में मैं नर्वस थी और खुद को लेकर असमंजस में थी। मैं यह समझने का प्रयास कर रही थी कि मैं कौन हूं। मेरा व्यक्तित्व और करियर दोनों ही मेरे लिए नए थे।" उन्होंने आगे कहा कि अब वह अपने आप में आत्मविश्वास से भर चुकी हैं और जोखिम लेने से नहीं घबरातीं।

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि अब उन्हें खुद को बेहतर बनाने और नए प्रयोग करने में खुशी मिलती है। "मैं अब भी सीख रही हूं। हर किरदार में कुछ नया खोजने और खुद को चुनौती देने की कोशिश करती हूं," अनन्या ने कहा।

गौरतलब है कि अनन्या पांडे ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बाद 'पति पत्नी और वो', 'खाली पीली', 'गहराइयां', 'लाइगर', 'ड्रीम गर्ल 2', 'खो गए हम कहां' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसके अलावा, उन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में कैमियो भी किया। ओटीटी पर भी अपनी पहचान बनाते हुए उन्होंने 'कॉल मी बे' सीरीज में भी अभिनय किया।

अनन्या के इस खुले दिलचस्प बयान ने उनके प्रशंसकों को उनकी जर्नी की झलक दी है। उनका कहना है कि भले ही हर सवाल का जवाब न हो, लेकिन वह खुद को लगातार निखारने की कोशिश करती रहेंगी।