अजय देवगन के साथ ईशा गुप्ता करेंगी धमाल 4 में रोमांस, तीसरी बार आए साथ

  • Post By Admin on May 01 2025
अजय देवगन के साथ ईशा गुप्ता करेंगी धमाल 4 में रोमांस, तीसरी बार आए साथ

अजय देवगन फिल्म रेड 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अजय इन दिनों अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं, जिसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ बनी है, वहीं रितेश देशमुख फिल्म के विलेन हैं। उधर अजय की फिल्म धमाल 4 भी सुर्खियां बटोर रही है, जिसमें अब ईशा गुप्ता की एंट्री हो गई है। आइए जानें और अक्या कुछ जानकारी मिली है।रिपोर्ट के मुताबिक, धमाल की चौथी किस्त धमाल 4 में ईशा गुप्ता को एक अहम भूमिका के लिए कास्ट कर लिया गया है। वह इस फिल्म में अजय के साथ रोमांस करती दिखेंगी। ईशा को टोटल धमाल में भी देखा गया था, लेकिन इसमें उन्होंने कैमियो किया था। अब वह अपनी यही भूमिका को दोहराती दिखेंगे, लेकिन इस बार उनके किरदार को बढ़ा दिया गया है।फिल्म से संजीदा शेख और अंजली आनंद का नाम पहले ही जुड़ गया था। टोटल धमाल के मुख्य कलाकार अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा और विजय पाटकर अगली किस्त में भी बने रहेंगे और एक बार फिर अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट करते दिखेंगे। इस बार फिल्म में रवि किशन और उपेंद्र लिमये की एंट्री हुई है। बीते मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और जून में शूट पूरा होने की उम्मीद है। साल 2026 में यह फिल्म सिनेमाघरों का रुख करेगी। ईशा और अजय ने पहली बार फिल्म बादशाहो में साथ काम किया था, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। मिलन लुथारिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज ने भी अहम भूमिका निभाई थी। विद्युत जामवाल, इमरान हाशमी और संजय मिश्रा भी इसका हिस्सा थे। 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी इन फिल्म ने दुनियाभर में 123 करोड़ रुपये कमाए थे।फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। कॉमेडी फिल्म सीरीज धमाल साल 2007 में रिलीज हुई थी। संजय दत्त, रितेश देशमुख और अरशद वारसी इसका हिस्सा थे। फिल्म ने 50 करोड़ रुपये कमाए थे और इस पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था। साल 2011 में फिल्म का सीक्वल डबल धमाल रिलीज हुआ। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद साल 2019 में फिल्म टोटल धमाल आई, जिसके हीरो अजय देवगन थे, जो धमाल के चौथे भाग धमाल 4 के साथ लौट रहे हैं।