दीपिका कक्कड़ ने बेटी को छोड़ने के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बताया वो समय उनके लिए था कितना कठिन
- Post By Admin on Mar 10 2025

मुंबई : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जिन्होंने शोएब इब्राहिम से शादी की और एक बेटे की मां बनीं, इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के एक अहम पहलू पर खुलकर बात कर रही हैं। पहले दीपिका की पहली शादी को लेकर कई विवाद उभरे थे, खासकर उन पर अपनी बेटी को छोड़ने के आरोप लगाए गए थे। अब दीपिका ने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया कि कैसे ये खबरें उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित कर गई थीं।
दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में यूट्यूब चैनल नयनदीप रक्षित को दिए गए एक इंटरव्यू में पहली शादी से जुड़े उन आरोपों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मैं कभी भी किसी मां पर इस तरह का आरोप नहीं लगा सकती कि उसने अपनी बेटी को छोड़ दिया। यह आरोप बहुत दुखद था और इसने मुझे बहुत गहरे तरीके से प्रभावित किया।” दीपिका ने बताया कि जब उन्होंने अपने पहले बच्चे, रुहान की उम्मीद की थी, तो ये आरोप और भी परेशान करने वाले थे। उन्होंने कहा, “मैं उस समय अपनी चिंता और परेशानी से जूझ रही थी कि लोग ये कहेंगे कि मैंने अपनी बेटी को छोड़ दिया। लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।”
दीपिका ने ये भी बताया कि उस वक्त उनकी सबसे बड़ी चिंता ये थी कि जब उनका बच्चा आएगा तो लोग उन्हें और उनके परिवार को इस झूठे आरोप के साथ देखेंगे। उन्होंने शोएब से भी इस बारे में चर्चा की थी और यही सवाल उठाया था कि जब रुहान जन्म लेगा तो लोग कैसे इस तरह के आरोपों को लगाएंगे। दीपिका ने यह साफ किया कि इन आरोपों के पीछे कोई सच्चाई नहीं थी।
शोएब इब्राहिम का भी आया था रिएक्शन
इससे पहले शोएब इब्राहिम ने भी दीपिका कक्कड़ के बेटी छोड़ने के आरोपों पर सफाई दी थी। उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग में कहा था कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है और इसका कोई आधार नहीं है। शोएब ने कहा, “यह खबर झूठी है और इसका कोई आधार नहीं है। जिसने भी यह खबर फैलाई है, उसका इरादा भी गलत था। दीपिका मानसिक रूप से प्रभावित हो चुकी थीं, क्योंकि ऐसी बेबुनियाद बातें कही जा रही थीं।” उन्होंने यह भी कहा था कि यह आरोप किसी महिला पर लगाया जा रहा था, जो अपने पहले बच्चे के बारे में खुशी से सोच रही थी, खासकर तब जब उसने पहले एक मिसकैरेज झेला था।
दीपिका और शोएब के लिए वह समय बहुत कठिन था, लेकिन अब दोनों अपनी खुशहाल जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अपनी पारिवारिक जिंदगी को लेकर काफी खुश हैं। दीपिका के इंटरव्यू ने उनके फैंस को यह समझने में मदद की कि उनके जीवन में क्या मुश्किलें थीं और कैसे उन्होंने इन मुश्किलों को पार किया।