प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संकट पर दीया मिर्जा ने जताई फिक्र, लोगों से की पर्यावरण बचाने की अपील

  • Post By Admin on Aug 28 2025
प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संकट पर दीया मिर्जा ने जताई फिक्र, लोगों से की पर्यावरण बचाने की अपील

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री और पर्यावरण कार्यकर्ता दीया मिर्जा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और वहां मौजूद चुनौतियों पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की। वीडियो में दीया अपने बेटे अव्यान आजाद रेखी के साथ पहाड़ों की गोद में खेलती और प्रकृति के बीच समय बिताती नजर आ रही हैं।

वीडियो की शुरुआत एक मासूम पल से होती है, जब अव्यान अपनी मां से कहता है—“सो ब्यूटीफुल मम्मा”…। इसके बाद मां-बेटे के बीच की मस्ती, रंग-बिरंगे फूलों, उड़ती तितलियों, चहचहाते पंछियों और बारिश की बूंदों का नजारा दिखता है। यह दृश्य जहां प्रकृति की खूबसूरती का अहसास कराता है, वहीं दीया ने इसके जरिए पर्यावरण संकट पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं।

दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, “हिमाचल में हमारा समय किसी जादू से कम नहीं था। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, साफ हवा और शांत माहौल मन मोह लेने वाला था। लेकिन जैसे ही हम वहां से लौटे, अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और लोगों को कई हफ्तों तक कठिनाई झेलनी पड़ी। उस समय मुझे यह वीडियो साझा करने में हिचक हुई कि कहीं मेरी खुशी वहां की तकलीफों के बीच असंवेदनशील न लगे।”

उन्होंने आगे कहा, “फिर मैंने सोचा कि शायद ये तस्वीरें हमें याद दिला सकती हैं कि हमें प्रकृति के साथ कैसा रिश्ता बनाना चाहिए। क्या हम फिर से अपनी पुरानी परंपराओं को अपनाएंगे, जहां इंसान और प्रकृति साथ-साथ संतुलन में रहते थे?”

दीया ने लिखा कि अचानक आने वाली बाढ़ और भूस्खलन सिर्फ प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि यह जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता के खत्म होने, बेतरतीब पर्यटन और खराब शहरी नियोजन का परिणाम है।

उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि हम नाजुक और संवेदनशील क्षेत्रों में यात्रा करें, तो हमें जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। इसमें पर्यावरण-अनुकूल जगहों पर ठहरना, प्लास्टिक का इस्तेमाल न करना, अपना कचरा साथ ले जाना, स्थानीय समुदाय खासकर महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद खरीदना और वहां की जमीन, जीव-जंतुओं और परंपराओं का सम्मान करना शामिल है।

दीया मिर्जा की इस भावुक अपील को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है। पर्यावरण को लेकर उनकी चिंता को कई यूजर्स ने “समय की जरूरत” बताया है।