धड़क 2 का रोमांटिक पोस्टर रिलीज, सिद्धांत-तृप्ति की केमिस्ट्री ने बढ़ाया फैंस के दिलों की धड़कन
- Post By Admin on Jul 10 2025
.jpg)
मुंबई : सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धड़क 2’ का पहला रोमांटिक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर 11 जुलाई को दर्शकों के सामने होगा।
शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की ‘धड़क’ का अगला संस्करण मानी जा रही है, जो खुद मराठी ब्लॉकबस्टर ‘सैराट’ से प्रेरित थी। ‘धड़क 2’ का पोस्टर बेहद भावनात्मक संदेश के साथ सामने आया है, जिस पर लिखा गया है – "मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो तो लड़ना..."।
फिल्म का निर्माण राहुल बडवेल्कर और शाजिया इकबाल ने मिलकर किया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी साफ कर दी है — 1 अगस्त 2025 को ‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
16 कट के बाद मिली सेंसर से हरी झंडी
फिल्म को हाल ही में सेंसर बोर्ड से UA सर्टिफिकेट मिला है, लेकिन इसके लिए फिल्म में 16 कट लगाए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म से कई जगहों पर गालियों को म्यूट किया गया है और ‘सवर्ण’ जैसे शब्दों को भी हटाया गया है।
बदली गई रिलीज डेट
बता दें कि ‘धड़क 2’ को पहले नवंबर 2024 में रिलीज किया जाना था, फिर इसकी डेट मार्च 2025 की गई, लेकिन अब यह फिल्म तयशुदा तौर पर 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सिद्धांत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी चर्चा में
‘धड़क 2’ के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अगली फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग’ में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ वामिका गब्बी और जया बच्चन अहम भूमिकाओं में होंगी। इसके अलावा वे जल्द ही संजय लीला भंसाली के एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले हैं, जिसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या कहता है पोस्टर का टैगलाइन?
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “दो दिल, एक धड़क”। पोस्टर में सिद्धांत और तृप्ति की रोमांटिक केमिस्ट्री को देख फैंस में ट्रेलर के लिए बेसब्री और भी बढ़ गई है।
अब देखना होगा कि ‘धड़क 2’ क्या अपने पूर्ववर्ती फिल्म की तरह ही युवा दिलों को छूने में कामयाब होती है या नहीं। फिलहाल तो ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म ने फैंस के बीच उत्सुकता की लहर जरूर पैदा कर दी है।