बॉक्स ऑफिस पर देवा का डे 3 कलेक्शन 20 करोड़ से इंचभर रही दूर
- Post By Admin on Feb 03 2025

मुंबई : शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ का ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तेजी आई है, हालांकि फिल्म ने अभी तक सिंगल डिजिट कलेक्शन ही किया है। रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म की कमाई में कुछ सुधार देखने को मिला, लेकिन यह 20 करोड़ के आंकड़े से इंचभर दूर है।
‘देवा’ ने संडे को किया कितना कलेक्शन?
शाहिद कपूर की ‘देवा’ एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहिद ने एक दबंग पुलिसवाले का किरदार निभाया है। फिल्म का प्रमोशन भी काफी जोर-शोर से किया गया था, जिसके चलते फैंस का फिल्म के प्रति जबरदस्त उत्साह था। 31 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन कलेक्शन अपेक्षाकृत कम रहा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘देवा’ ने ओपनिंग दिन यानी पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 16.36% की बढ़त के साथ 6.4 करोड़ रुपये कमाए। अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आए हैं। ‘देवा’ ने तीसरे दिन 7.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह, तीन दिनों में ‘देवा’ का कुल कलेक्शन अब 19.05 करोड़ रुपये हो गया है।
क्या है फिल्म की कुल कमाई की स्थिति?
हालांकि, ‘देवा’ ने ओपनिंग वीकेंड में कुछ सुधार दिखाया है, लेकिन फिल्म अभी तक डबल डिजिट में कलेक्शन नहीं कर पाई है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म 20 करोड़ के आंकड़े से बहुत कम अंतर पर है, लेकिन इसने उम्मीदों के मुताबिक कारोबार नहीं किया है।
फिल्म का बजट और प्रतिस्पर्धा
फिल्म का कुल बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। उम्मीद है कि ‘देवा’ दूसरे वीकेंड तक अपने बजट का आधा कलेक्शन करने में सफल हो सकती है, लेकिन इसका मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से हो रहा है, जो पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शाहिद कपूर की फिल्म दूसरे वीकेंड तक क्या कारोबार कर पाती है।
‘देवा’ का स्रोत और स्टार कास्ट
‘देवा’ मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ की रीमेक है, जिसमें पहले पृथ्वीराज सुकुमारन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘देवा’ में शाहिद कपूर ने एसीपी देव अंब्रे का किरदार निभाया है, जो अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करता है, लेकिन इस दौरान वह अपनी याददाश्त खो देता है। फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुब्रा सैत भी अहम भूमिकाओं में हैं।
अगर फिल्म के कलेक्शन की स्थिति को देखा जाए तो ‘देवा’ ने ओपनिंग वीकेंड में धीमी शुरुआत की है, लेकिन उम्मीद है कि आगामी दिनों में इसकी कमाई में सुधार हो सकता है। फिल्म को दूसरी वीकेंड तक अपने बजट को पार करने की उम्मीद है, हालांकि इसके लिए इसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।