सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फिनाले: गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली टॉप 3 में पहुंचे!
- Post By Admin on Apr 03 2025

मुंबई : सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला सीजन अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और फैंस के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस शो को फराह खान होस्ट कर रही हैं, जबकि शेफ रणवीर बराड़ और विकास खन्ना इसे जज कर रहे हैं।
शो के लेटेस्ट एपिसोड में ब्लैक एप्रन चैलेंज हुआ था, जिसमें तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना ने अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली। इसके बाद निक्की तंबोली, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, राजीव अदतिया और अर्चना गौतम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चना गौतम शो से बाहर हो गई हैं, जबकि निक्की, फैजु और राजीव ने गोल्डन एप्रन हासिल कर लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, और निक्की तंबोली को गोल्डन एप्रन पहने देखा गया है, जिससे यह साफ है कि ये तीनों शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स बन चुके हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के विजेता की घोषणा से पहले ही खबरें सामने आ रही हैं कि गौरव खन्ना ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। निक्की तंबोली पहली रनरअप बनी हैं, जबकि तेजस्वी प्रकाश तीसरे स्थान पर रहीं। हालांकि, फिनाले एपिसोड के प्रसारण के बाद ही इसकी आधिकारिक पुष्टि होगी। फैंस बेसब्री से इस ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं और देखना दिलचस्प होगा कि क्या गौरव खन्ना ही इस सीजन के असली मास्टरशेफ बनते हैं या फिर कोई और बड़ा ट्विस्ट सामने आएगा!