बागी-4 का नया गाना ये मेरा हुस्न कल होगा रिलीज, हरनाज संधू ने शेयर किया बीटीएस वीडियो
- Post By Admin on Sep 01 2025

मुंबई : बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी-4' का नया गाना 'ये मेरा हुस्न' मंगलवार को रिलीज होने वाला है। अभिनेत्री हरनाज संधू ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ा दिया।
हरनाज ने इंस्टाग्राम पर गाने की रिकॉर्डिंग का बिहाइंड द सीन (बीटीएस) वीडियो शेयर किया, जिसमें संगीतकार तनिष्क बागची और गायिका शिल्पा राव नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ हरनाज ने कैप्शन में लिखा, "जब बीट्स और बीच का संगम होता है, तो जादू बनता है। हमारा नया गाना 'ये मेरा हुस्न' मंगलवार सुबह 11:11 बजे रिलीज हो रहा है।"
साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी 'बागी-4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर पहले ही लॉन्च हो चुका है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के जबरदस्त एक्शन अवतार ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।
इससे पहले मेकर्स फिल्म के दो गाने 'गुजारा' और 'अकेली लैला' रिलीज कर चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं, हरनाज संधू फिल्म में टाइगर श्रॉफ की प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म के ट्रेलर का पोस्टर रिलीज करते हुए हरनाज ने लिखा था, "सबसे खतरनाक और खूनी मोहब्बत की कहानी शुरू होने वाली है। इस दुनिया में हर आशिक एक विलेन होता है।"
पहली बार टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। एक्शन और रोमांच से भरपूर 'बागी-4' को इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है।