भाभी जी घर पर हैं के सेट पर बेहोश हुए विभूति के नाम से विख्यात आसिफ शेख, अस्पताल में भर्ती

  • Post By Admin on Mar 25 2025
भाभी जी घर पर हैं के सेट पर बेहोश हुए विभूति के नाम से विख्यात आसिफ शेख, अस्पताल में भर्ती

मुंबई: मशहूर कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता आसिफ शेख शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश हो गए। घटना देहरादून में शो की शूटिंग के दौरान हुई, जहां एक फाइट सीन फिल्माया जा रहा था। सेट पर ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते वह बेहोश हो गए।

शो की टीम ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मुंबई लाया गया, जहां उनका आगे का इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी तबीयत को लेकर आधिकारिक अपडेट का इंतजार है, लेकिन उनके फैंस सोशल मीडिया पर जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

तीन सौ से ज्यादा किरदार निभा चुके हैं आसिफ

60 साल के आसिफ शेख पिछले करीब 30 सालों से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने फिल्मों से लेकर टीवी तक अपनी अलग पहचान बनाई है। 'करण-अर्जुन', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'भारत' और 'यस बॉस' जैसी फिल्मों में भी वह नजर आ चुके हैं।आसिफ का नाम 'भाभी जी घर पर हैं' में 300 से ज्यादा किरदार निभाने के रिकॉर्ड में दर्ज है। 2015 से लगातार इस शो में वह विभूति नारायण मिश्रा के रोल में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।

फैंस कर रहे दुआएं

आसिफ शेख की तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद फैंस और साथी कलाकार बेहद चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं की जा रही हैं।