छावा का ट्रेलर आते ही विक्की कौशल ने मंदिर में रख दिया था फोन
- Post By Admin on Feb 11 2025

मुंबई : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है और इसके डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों से काफी सराहा जा चुका है और अब फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विक्की और रश्मिका फिल्म के प्रमोशन में जमकर जुटे हुए हैं।
विक्की कौशल ने मंदिर में रखा था फोन, भगवान से कही थी ये बात
विक्की कौशल ने छावा के ट्रेलर को लेकर अपनी चिंता साझा की। उन्होंने बताया कि जब उन्हें ट्रेलर मिला तो वे काफी डरे हुए थे और उन्हें चिंता हो रही थी कि ट्रेलर कैसा होगा, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में बहुत मेहनत की थी। विक्की ने बताया, “रात के 1 बजे जब ट्रेलर आया, तो मैंने अपना फोन मंदिर में रख दिया और ट्रेलर को प्ले किया। मैंने भगवान से कहा, ‘भगवान जी आप संभाल लेना, बहुत मेहनत की है, मुझे नहीं पता ट्रेलर कैसा होगा, आप देख लेना।’” विक्की ने आगे कहा कि यह उनका तरीका था खुद को शांत रखने का। ट्रेलर देखने के बाद उन्हें अच्छा लगा और जब उन्होंने अपनी मां को ट्रेलर दिखाया, तो उनकी आंखों में आंसू थे। विक्की ने यह भी बताया कि पापा और कटरीना ने भी ट्रेलर को पसंद किया और उन्हें दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला।
रश्मिका मंदाना की बड़ी क्रिटिक उनकी टीम है
वहीं, रश्मिका मंदाना ने भी अपनी बात साझा की और बताया कि उनकी सबसे बड़ी आलोचक उनकी टीम है। रश्मिका ने कहा, “घर पर मैं अपने काम के बारे में ज्यादा नहीं बात करती। घर में मैं एक नॉर्मल लड़की हूं और बाहर काम पर जाती हूं तो मैं एक एक्ट्रेस होती हूं। ऐसा लगता है कि मैं दो अलग-अलग जिंदगी जी रही हूं। यह किसी आदमी के लिए मुश्किल हो सकता है, लेकिन महिलाओं के लिए थोड़ा आसान है। मेरी टीम मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है। अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं आता है, तो वे मुझे बताती हैं और अगर कुछ पसंद आता है, तो भी मुझे बताती हैं।”