जलियांवाला बाग की अनकही दास्तान लेकर आ रहे अक्षय कुमार, केसरी चैप्टर-2 का टीजर जारी
- Post By Admin on Mar 24 2025

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति से भरपूर कहानी के जरिए दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म 'केसरी चैप्टर-2' का दमदार टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 2019 में आई सुपरहिट फिल्म 'केसरी' का सीक्वल है, लेकिन इस बार कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी और सच्ची घटना पर आधारित है।
जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी दास्तान
टीजर की शुरुआत ही रौंगटे खड़े कर देने वाले संवादों और गोलियों की गूंज के साथ होती है। बैकग्राउंड में चीख-पुकार और तनाव भरा माहौल दर्शकों को कहानी में खींच लेता है। इसके बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की झलक दिखाई जाती है, जहां अक्षय कुमार मत्था टेकते नजर आते हैं। फिर दृश्य कोर्ट रूम में शिफ्ट होता है, जहां अक्षय वकील की यूनिफॉर्म में नजर आते हैं।
अक्षय निभाएंगे सर सी. शंकरन नायर का किरदार
'केसरी चैप्टर-2' की कहानी प्रसिद्ध किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है, जिसे पुष्पा पलात और रघु पलात ने लिखा है। अक्षय कुमार फिल्म में सर सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अदालत में लड़ने वाले एक निडर वकील थे। टीजर में अक्षय का एक दमदार डायलॉग सुनने को मिलता है - "ये मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो।"
18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और यह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। 'केसरी चैप्टर-2' 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में अनन्या पांडे और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार हाल ही में 'स्काई फोर्स' में नजर आए थे। 'केसरी चैप्टर-2' के अलावा उनके पास 'भूत बंगला', 'हाउसफुल 5', 'जॉली एलएलबी 3' और 'वेलकम 3' जैसी बड़ी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं । देशभक्ति और इतिहास से जुड़ी इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और अक्षय का दमदार किरदार एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार है।