अक्षरा सिंह का फिटनेस अवतार वायरल, कहा- सीमाएं तोड़ने का मजा ही अलग है

  • Post By Admin on Aug 21 2025
अक्षरा सिंह का फिटनेस अवतार वायरल, कहा- सीमाएं तोड़ने का मजा ही अलग है

मुंबई : भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अदाकारा अक्षरा सिंह ने एक बार फिर अपने फैन्स को मोटिवेशन का डोज दिया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में अक्षरा जिम में पसीना बहाती नजर आईं। कार्डियो से लेकर वेट ट्रेनिंग और फ्लेक्सिबिलिटी एक्सरसाइज तक, उन्होंने हर वर्कआउट को पूरे जोश और एनर्जी के साथ किया।

वीडियो में अक्षरा बैटल रोप, स्क्वैट्स, लंज, पुश-अप्स, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट जैसे हार्डकोर एक्सरसाइज करती दिखीं। वीडियो के बैकग्राउंड में उनका पसंदीदा एनर्जी से भरा गाना ‘बवाल’ भी चल रहा था। इसे पोस्ट करते हुए अक्षरा ने कैप्शन में लिखा- “अपनी लिमिट्स तोड़ने का मजा ही अलग है।”

इससे पहले गुरुवार सुबह उन्होंने एक और पोस्ट साझा किया था, जिसमें वह शूट के लिए तैयार होती नजर आईं। बालों में लाइट कर्ली लुक और स्टाइलिश पोज ने उनके लुक को और ग्लैमरस बना दिया। हालांकि, इसी पोस्ट की एक तस्वीर में उनके हाथ में लगी ड्रिप ने फैन्स को चौंका दिया। लेकिन इसके बावजूद शूट के लिए उनकी लगन और समर्पण ने लोगों का दिल जीत लिया।

फैन्स ने उनकी पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा, “खूबसूरती के साथ फिटनेस भी जरूरी है और आप दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं।” वहीं दूसरे ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया, “हाथ में ड्रिप है लेकिन फिर भी शूट कर रही हैं… आपकी मेहनत को सलाम।”

अक्षरा सिंह के वर्कआउट और शूट के बीच का यह डेडिकेशन एक बार फिर साबित करता है कि वे सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी स्ट्रॉन्ग और इंस्पिरेशनल पर्सनालिटी हैं।