आदिल के जेल से बाहर आते ही तलाक लेगी राखी सावंत

  • Post By Admin on Mar 31 2023
आदिल के जेल से बाहर आते ही तलाक लेगी राखी सावंत

मुंबई: ड्रामा क़्वीन राखी सावंत काफी लाइम लाइट में रहती है. राखी सावंत ने पूरी तरह से इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है. इन दिनों वह रोजा रख रही हैं. राखी सावंत को कई बार ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है. राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में अपने पति आदिल दुरानी के साथ अपने रिश्ते पर बात की है. राखी सावंत ने कुछ समय पहले आदिल के ऊपर घरेलु हिंसा का आरोप लगाया था. साथ ही राखी ने कहा था कि आदिल उन्हें धोखा दे रहे है. बता दें कि राखी सावंत के आरोपों की वजह से इन दिनों आदिल दुरानी जेल में अपनी रात बिता रहे हैं. वह मैसूर जेल में कैद है. एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा है कि वह आदिल से तलाक चाहती हैं. इससे पहले राखी ने कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए वह ऐसा कभी नहीं करेगी. वह अपने पति का पीछा नहीं छोड़ेगी.

राखी अब आदिल से तलाक लेंगी. राखी ने कहा कि 'हां मैंने पहले कहा था कि मैं आदिल से तलाक नहीं चाहती क्योंकि मैं आदिल से बहुत प्यार करती हूं. यहां तक कि जब उसने मेरा शोषण किया. मुझे मुश्किलों में डाला. उसने यहां तक की मुझसे लड़ाई भी की फिर भी मैंने तलाक नहीं चाहा. जबकि वह मुझसे कहता था कि वह मुझे तलाक देगा. क्योंकि उसे दूसरी शादी करनी है. लेकिन मैंने कभी तलाक के बारे में नहीं सोचा. लेकिन महीने भर अकेला रहने के बाद मुझे अब समझ में आया है कि इस आदमी से शादी के रिश्ते में रहने का कोई तुक नहीं है. वह मेरी बिलकुल भी इज्जत नहीं करता है. वह अभी जेल में है और जाहिर सी बात है वह अभी मुझे तलाक नहीं ही दे सकता है. लेकिन जैसे ही वह एक दिन जेल से बाहर आएगा मैं उसे तलाक दूंगी. मैं अब उससे अलग होना चाहती हूं. मैं आजाद होना चाहती हूं. अब मैं शांतिपूर्ण तरीके से अपना जीवन बिताना चाहती हूं'.