अभिषेक बच्चन को मिला पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, पिता अमिताभ बच्चन ने जताया गर्व
- Post By Admin on Mar 22 2025

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के लिए बीते दिन खास रहा, जब उनके बेटे अभिषेक बच्चन को पहली बार 'बेस्ट एक्टर (जूरी)' अवॉर्ड से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें 'शोशा रील अवॉर्ड्स 2025' में उनकी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के लिए मिला। बेटे की इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन भावुक हो उठे और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की।
बेटे के लिए बिग बी का भावुक पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड लेते हुए अभिषेक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे... वह मेरे बेटे होंगे।" इस पोस्ट के साथ ही अमिताभ ने यह भी जता दिया कि अभिषेक उनके असली वारिस हैं। वीडियो में अभिषेक अवॉर्ड लेते और सभी का धन्यवाद करते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में दमदार भूमिका
अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म में एक गंभीर रूप से बीमार पिता का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी से दोबारा जुड़ना चाहता है। यह फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार के साथ अभिषेक की पहली फिल्म है। शूजीत सरकार 'विकी डोनर', 'पीकू', 'सरदार उधम' जैसी चर्चित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
भावुक कर देने वाला अभिषेक का भाषण
अवॉर्ड लेने के बाद अभिषेक ने अपने भाषण में कहा, "यह मेरा पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड है। जूरी का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा। इसका पूरा श्रेय शूजीत दा को जाता है। इस सम्मान को अपनी ऑन-स्क्रीन बेटियों अहिल्या और पर्ल के साथ साझा करता हूं, जिन्होंने मुझे स्क्रीन पर बेहतरीन दिखाया।"
फैंस ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर भी अभिषेक की जमकर तारीफ हो रही है। एक फैन ने लिखा, 'आई वांट टू टॉक 2024 की सबसे बेहतरीन फिल्म है।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'अभिषेक बच्चन का अभिनय दिल छू लेने वाला था।'
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसमें अभिषेक के अलावा जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में एक पिता-बेटी के रिश्ते की गहराई और जज्बातों को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है।
अभिषेक की मेहनत लाई रंग
पहली बार 'बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड जीतकर अभिषेक ने साबित कर दिया कि वह अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रहे हैं। पिता अमिताभ बच्चन का आशीर्वाद और फैंस का प्यार अब उनके करियर में नए आयाम जोड़ रहा है।