जल्द ही सीआरपीएफ में 1.30 लाख पदों पर होगी भर्ती, जानिए डिटेल्स
- Post By Admin on Apr 07 2023

Desk: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बढ़ी खबर है. जल्द ही सीआरपीएफ की तरफ से 1.30 लाख पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भर्तियां लेवल-3 के तहत की जाएगी. गृहमंत्रालय के एक नोटिस के मुताबिक सीआरपीएफ में 129929 पदों पर भर्तियां की जाएगी. जिसमें 4467 पद महिलाओं के होंगे जबकि 125262 पद पुरुषों के लिए आरक्षित होंगे. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. वहीं अग्निवीरों को 10 प्रतिशत का आरक्षण भी दिया जाएगा.
आपको बता दें कि अभ्यर्थी की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. वही चयनित अभ्यर्थियों को दो साल के लिए प्रोबेशन पीरियड में रखा जाएगा. इसके बाद उन्हें 21700 रुपये से 69100 रुपये का वेतन दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर आप देख सकते है.
आवेदन करने के लिए योग्यता-
अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए योग्यता दसवीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 तक है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.
आवेदन करने की प्रक्रिया-
सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद रिक्रूमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना पर्सनल डिटेल्स भर कर सब्मिट करना होगा. इसके बाद सम्बंधित डाक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस जमा करना होगा. इसके बाद फाइनल सबमिट करे और फॉर्म को डाउनलोड कर अपने पास रख लें.