जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में छात्र विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन

  • Post By Admin on Aug 22 2024
जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में छात्र विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में "भविष्य के नेताओं को आकार देना" विषय पर एक महत्वपूर्ण छात्र विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के करीब डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद पहले सत्र में जीएनआईओटी के कॉरपोरेट मेंटर और टीसीएस कंपनी के सर्विस डिलीवरी मैनेजर आशीष कुमार ने "कॉरपोरेट कनेक्ट" विषय पर विद्यार्थियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कॉरपोरेट दुनिया के बदलते रुझानों और उसके लिए आवश्यक कौशल पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने इस सत्र में सक्रिय भागीदारी की और कॉरपोरेट जीवन के विभिन्न पहलुओं पर सवाल-जवाब भी किए।

दूसरे सत्र में संस्था के एडिशनल डायरेक्टर चंद्रकांत सिंह ने "कॉर्पोरेट जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल" विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने सफलता के लिए जरूरी गुणों और क्षमताओं के विकास पर जोर दिया, जिससे विद्यार्थियों को अपने करियर की दिशा तय करने में मदद मिलेगी।

अंतिम सत्र में संस्था के निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने "बी-स्कूल में जीवन" विषय पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे बी-स्कूल का अनुभव और यहां सीखी गई बातें पूरे जीवन में काम आती हैं। विद्यार्थियों ने उनके अनुभवों से प्रेरणा ली और अपने करियर को लेकर नए दृष्टिकोण विकसित किए।

दिल्ली से आए विद्यार्थियों ने पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभी वक्ताओं के साथ गहन चर्चा की। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी से आए प्रोफेसर डॉ. अमित सिंह खोखर और प्रोफेसर सुधीर कुमार ने जीएनआईओटी के इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, "यह हमारे छात्रों के लिए गर्व की बात है कि उन्हें इस स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिला, जहां वे कॉरपोरेट और शैक्षणिक विकास के बारे में गहराई से जान सके। यह अनुभव उनके भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।"

कार्यक्रम के अंत में जीएनआईओटी के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने दिल्ली से आए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संस्थान हमेशा विद्यार्थियों के शैक्षणिक और कॉरपोरेट विकास के लिए तत्पर रहता है और भविष्य में भी ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जीएनआईओटी के उपनिदेशक डॉ. रुचि रायत, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. शालिनी शर्मा, ऑपरेशन प्रमुख अमित रंजन, डिजिटल प्रमुख हृष्व रवि, आशीष तोमर, अभिनय राज, एडमिन प्रमुख दीपक भाटी और अन्य फैकल्टी एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को नए विचारों से अवगत कराने और उनके करियर की दिशा तय करने में मदद की।