जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में नवप्रवेशित पीजीडीएम छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम
- Post By Admin on Jul 31 2024
.jpg) 
                    
                    ग्रेटर नोएडा : जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जीआईएमएस), ग्रेटर नोएडा ने पीजीडीएम कोर्स में नवप्रवेशित द्वितीय बैच के छात्रों के लिए एक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को उनके शैक्षणिक जीवन की शुरुआत के लिए तैयार करना और उन्हें संस्थान की संस्कृति, पाठ्यक्रम, और अपेक्षाओं से परिचित कराना था।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता, वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता, सीईओ स्वदेश कुमार सिंह, निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम, मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस आईपीएस बबलू कुमार, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी के एजीएम एचआर आदित्य घिल्डयाल, अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स लिमिटेड के चेयरमैन रमेश अग्रवाल, डाबर इंडिया लिमिटेड के बिजनेस हेड अमित जवार, प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सागर सिन्हा, और टीसीएस कंपनी के मैनेजर आशीष कुमार समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
मुख्य अतिथि आईपीएस बबलू कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए समय प्रबंधन और अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि ये गुण न केवल शैक्षणिक सफलता में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी के आदित्य घिल्डयाल ने छात्रों को ट्रेंडिंग इंडस्ट्रीज़ और उनके करियर अवसरों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में विकास के अवसर बढ़ रहे हैं, जिससे छात्रों को करियर विकास के साथ नवीनतम तकनीक के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स के रमेश अग्रवाल ने छात्रों को स्टार्टअप और उद्यमिता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स केवल नए व्यवसायिक अवसर नहीं, बल्कि नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम हैं।
प्रसिद्ध फाइनेंस एडुकेटर और बिजनेस कोच सागर सिन्हा ने अपने प्रेरणादायक भाषण से सभी को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने वित्तीय साक्षरता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह एक ऐसा उपकरण है, जो आपके आर्थिक फैसलों को बेहतर बना सकता है।
जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और उन्हें संस्था की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने भी इस बात पर जोर दिया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके पेशेवर जीवन के लिए पूरी तरह से तैयार करना है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शालिनी शर्मा और प्रोफेसर सिल्की गौर ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. रुचि रायत, चंद्रकांत सिंह, अमित रंजन, डॉ. यामिनी पांडे, प्रोफेसर मुदित तोमर, प्रोफेसर निशांत सिंह और हृषव रवि समेत समस्त फैकल्टी और स्टाफ का योगदान रहा।
 
                            .jpg) 
    .jpg) 
     
     
     
     
    