जीआईएमएस में पीजीडीएम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम
- Post By Admin on Jul 18 2024
.jpg)
ग्रेटर नोएडा: दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जीआईएमएस) में पीजीडीएम कोर्स के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता, एसीपी पवन कुमार, सीईओ स्वदेश कुमार सिंह, वरुण बेवरेज कंपनी की डीजीएम एचआर पुनम डागर, जुपसॉफ्ट कंपनी के एक्जीक्यूटिव निदेशक आशीष जैन, निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम और उपनिदेशक डॉ. रुचि रायत ने दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
गौतमबुद्ध नगर के सहायक पुलिस आयुक्त पवन कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में सफलता पाने के लिए धैर्य और समय प्रबंधन की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को धैर्य और समय का सही उपयोग करने की अपील की। साथ ही, पवन कुमार ने जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट द्वारा इस तरह के प्रेरणादायक कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वरुण बेवरेज कंपनी की डीजीएम एचआर पुनम डागर ने औद्योगिक जगत से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को अपनी पसंद के क्षेत्र में काम करने की सलाह दी। जुपसॉफ्ट कंपनी के एक्जीक्यूटिव निदेशक आशीष जैन ने उद्योग जगत की चुनौतियों और सफलता के टिप्स साझा किए।
संस्था के निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने बताया कि इस कार्यक्रम के साथ ही द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की पढ़ाई की शुरुआत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न कंपनियों में अपनी ट्रेनिंग पूरी की और अब वे द्वितीय वर्ष की पढ़ाई शुरू करेंगे। डीन सीआरसी चंद्रकांत सिंह ने विद्यार्थियों के सफलता के प्रयासों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि "सोनू सर की पाठशाला" और ब्रिटिश स्कूल ऑफ लैंग्वेज द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है।
संस्था के निदेशक सीआरसी विजय शुक्ला ने बताया कि संस्थान अपने विद्यार्थियों के शत प्रतिशत प्लेसमेंट को लेकर दृढ़ संकल्पित है और इस दिशा में कई प्रकार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सिल्की गौर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिजिटल प्रमुख हृषव रवि, सीआरसी इवेंट एवं प्रशासनिक विभाग के प्लानिंग प्रमुख अमित रंजन, सहायक रजिस्ट्रार अभिषेक ठाकुर समेत सभी फैकल्टी और स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस प्रकार, जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने अपने विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिससे उन्हें जीवन में सफलता पाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुए।