जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में भव्य कॉरपोरेट लीडरशिप कॉन्क्लेव का सफल आयोजन

  • Post By Admin on Aug 12 2024
जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में भव्य कॉरपोरेट लीडरशिप कॉन्क्लेव का सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा : दिल्ली-एनसीआर स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जीआईएमएस) में एक भव्य कॉरपोरेट लीडरशिप कॉन्क्लेव का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर से आए प्रतिष्ठित कॉरपोरेट जगत के लीडर्स ने भाग लिया और अपने अनुभव और ज्ञान से छात्रों का मार्गदर्शन किया। कॉन्क्लेव में उद्योग की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं, और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, और सरकारी नीतियों के समन्वय पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।

संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत के लीडर्स का स्वागत करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कॉन्क्लेव का उद्घाटन संस्था के कॉरपोरेट मेंटर और टीसीएस के सर्विस डिलीवरी मैनेजर आशीष कुमार और निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम द्वारा किया गया।

कॉन्क्लेव के प्रमुख अतिथि नैसकॉम के सीनियर डायरेक्टर अच्युता घोष ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के महत्व पर जोर दिया, जबकि श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया लिमिटेड के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मनीष पंजवानी ने ऑटोमोटिव सेक्टर में प्रौद्योगिकी के रोल पर चर्चा की। कोर्सेरा इंडिया के सीनियर डायरेक्टर प्रशस्ती रस्तोगी ने शिक्षा और प्रशिक्षण में डिजिटल प्लेटफार्मों के प्रभाव पर प्रकाश डाला। एसेंचर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनहर मोहन शर्मा ने ग्लोबल बिजनेस रणनीतियों पर अपने विचार साझा किए, और सैप के वाइस प्रेजिडेंट बिकास कुमार सिंह ने सरकारी नीतियों के कारोबारी प्रभाव पर चर्चा की।

इस सफल आयोजन पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता और वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने जीएनआईओटी समूह की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का वादा किया।

संस्थान के निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने कहा कि उद्योग जगत का ज्ञान छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसी उद्देश्य से इस तरह के ऐतिहासिक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। उन्होंने इसे छात्रों के लिए एक अहम कदम बताया। इस भव्य कॉन्क्लेव के सफल आयोजन में संस्था के ऑपरेशन प्रमुख अमित रंजन, डिजिटल प्रमुख हृषव रवि, एडमिन प्रमुख दीपक भाटी समेत समस्त शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता और वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में इस तरह के आयोजन के लिए आमंत्रित किया।