एक धंधेबाज और 6 शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on May 09 2024

लखीसराय : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरूवार को एक धंधेबाज एवं 6 शराबी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के हलसी थाना क्षेत्र के हलसी स्थित वार्ड 6 से 3 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ रामचन्द्र के पुत्र राजू चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि नोनगढ़ चेक पोस्ट से दो पीने वाले लोगों को नशे की हालत में पकड़ा गया है। इनमें गिरीडीह के देवरी थाना अंतर्गत किरको निवासी स्व. भिखारी यादव का पुत्र भोला यादव, वार्ड 28 कबैया सोनीया पोखर के पीछे निवासी कृष्णा साव का पुत्र बजरंगी कुमार शामिल है।
इसके अलावा जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के बियर मोड़ से चार पीने वाले को नशे की हालत में पकड़ा गया है। जिनमें मननपुर चानन निवासी राजेन्द्र मांझी का पुत्र चुहन मांझी, बेलदरिया वार्ड 11 बन्नूबगीचा निवासी स्व. परमेश्वर बिंद का पुत्र रतनू कुमार बिंद, ईटहरी वार्ड 13 किउल निवासी गोविन्द यादव का पुत्र हीरा लाल तथा बेलदरिया वार्ड 13 निवासी सूबेलाल बिंद का पुत्र पैरू कुमार शामिल है।