बेंगलुरु में फिल्मी स्टाइल डकैती : आरबीआई अधिकारी बन लूटे 7.11 करोड़
- Post By Admin on Nov 20 2025
बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी में मंगलवार को सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई, जहां दिनदहाड़े एटीएम फंड ले जा रही सीएमएस कैश वैन को हथियारबंद गिरोह ने रोककर 7.11 करोड़ रुपये लूट लिए। यह वारदात जयनगर के अशोक स्तंभ के पास हुई, जिसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में 47 वर्षीय शाखा प्रबंधक विनोद चंद्रार ने बताया कि कंपनी की कैश वैन रोजाना की तरह जेपी नगर स्थित एचडीएफसी करेंसी चेस्ट से नकदी लेकर विभिन्न एटीएमों में जमा करने जा रही थी। 10 नवंबर को करीब दोपहर 12:24 बजे वैन में 7 करोड़ 11 लाख रुपये लोड किए गए थे।
जयनगर होते हुए लालबाग सिद्धपुरा गेट की तरफ जाने के दौरान अचानक एक इनोवा कार ने वैन को ओवरटेक कर रोक लिया। कार से उतरे 5–6 लोगों ने खुद को आरबीआई अधिकारी बताकर टीम को बाहर आने का आदेश दिया। कथित अधिकारी बने इन लोगों ने कस्टोडियन आफताब और दोनों गनमैन – राजन्ना और तम्मय्या – को जबरन अपनी कार में बैठा लिया और ड्राइवर विनोद कुमार को अकेले ही वैन आगे ले जाने को कहा।
थोड़ी ही देर बाद पिस्तौल से लैस गिरोह ने ड्राइवर को डेयरी सर्कल फ्लाईओवर पर धमकाकर पूरी नकदी लूट ली। ड्राइवर के मुताबिक, वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि तीनों कर्मचारियों को कहां ले जाया गया, इसका अब तक पता नहीं है।
शिकायत मिलने के तुरंत बाद शाखा प्रबंधक ने वैन का जीपीआरएस लोकेशन चेक किया तो वह होसुर रोड, डेयरी सर्कल के पास मिली। सुरक्षा प्रबंधक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जांच में सामने आया कि डकैत वैन का डीवीआर भी साथ ले गए हैं, जिससे सुराग जुटाने में पुलिस को मुश्किलें आ रही हैं।
फिलहाल पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि नकली आरबीआई अधिकारी बनकर हथियारों के दम पर लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए।