दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने लगाए सलमान खान पर गंभीर आरोप, जाने पूरा मामला 

  • Post By Admin on Oct 21 2025
दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने लगाए सलमान खान पर गंभीर आरोप, जाने पूरा मामला 

मुंबई : पिछले काफी समय से 'दबंग’ फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप अपने कई इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए और साथ ही अभिनेता पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। इसके बाद  सलमान खान ने भी ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में अभिनव कश्यप पर काफी बार पलटवार किया। आपको बता दे कि अभिनव कश्यप अनुराग कश्यप के भाई  है। इन सब के बाद डायरेक्टर थमने का नाम नहीं ले रहे।

अब उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए फिर सलमान खान पर कई आरोप लगाए। अभिनव कश्यप का कहना है कि साल 2010 में आई ‘दबंग’ में सलमान ने अपने कई साथी कलाकारों के रोल काट दिए थे। सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म निर्माता ने यह भी दावा किया कि सलमान ने एक सीन में दिवंगत अभिनेता ओम पुरी के पैर छूने से इनकार कर दिया था और फिर सीन बदलवा दिया।

अभिनव ने लगाए गंभीर आरोप

डायरेक्टर ने बताया, दबंग ओरिजनल रूप से 2 घंटे 45 मिनट की फिल्म थी, लेकिन उन्होंने मुझे इसे छोटा करने के लिए मजबूर किया। फिर मैंने इसे 2 घंटे और 20 मिनट का कर दिया, लेकिन सलमान को फिल्म की लंबाई से ज्यादा दूसरों की भूमिकाओं से समस्या थी। उन्होंने अरबाज की पूरी भूमिका काट दी।

हालांकि, बाद में इन भाइयों ने आपस में मामला सुलझा लिया था, लेकिन माही गिल ने भी फिल्म में एक भूमिका निभाई थी। वह फिल्म में दूसरी लीड एक्ट्रेस थीं और सलमान ने उनकी भूमिका का ज्यादातर हिस्सा काट दिया, उन्होंने उनका करियर बर्बाद कर दिया।

बुरा व्यवहार किया माही के साथ

उन्होंने आगे कहा, मैंने शुरुआत में माही को 'रज्जो' का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उस समय मुझे कोई हीरो नहीं मिल रहा था। फिर अरबाज निर्माता बनकर आए और हीरो का चुनाव हुआ और बाकी सब कुछ हो गया। फिर मैंने माही को फिल्म में अरबाज की प्रेमिका का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया और उसने मुझसे कोई सवाल नहीं किया। उसे जो भी पैसे दिए गए, उसने ले लिए। उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया।

काट दिए थे ओम पुरी की सीन

अभिनव कश्यप ने बताया, ओम पुरी साहब के फिल्म में 5-6 सीन थे और वे अच्छे सीन थे। उन्होंने उस सीन को सुनने के बाद ही फिल्म करने के लिए हामी भरी थी, लेकिन सलमान ने ओम पुरी के साथ एक सीन करने से इनकार कर दिया, जिसमें चुलबुल पांडे के किरदार को ओम पुरी के पैर छूने थे। सलमान ने बहुत ही अहंकार से कहा कि मैं उनके पैर नहीं छूऊंगा। फिर मुझसे उस सीन को 5-6 बार लिखवाया जब तक कि वह उनकी संतुष्टि के अनुसार नहीं हो गया।

ओम पुरी हो गए थे गुस्सा 

अभिनव ने आगे बताया, फिर मैं बदले हुए सीन के साथ ओम पुरी के पास गया और वह मुझ पर गुस्सा हो गए। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या सलमान ने सीन बदलने के लिए कहा है। वह सलमान के पास गए और उनसे बात की। दिवंगत अभिनेता ने  सलमान से कहा कि तुम ऐसा क्यों करते हो। अल्लाह ने तुम्हें इतना कुछ दिया है, फिर तुम सबका रोल क्यों खा जाते हो। सलमान वहीं बैठे रहे। इसके बाद ओम पुरी ने भूमिका करने से इनकार कर दिया और सलमान ने उनसे बहुत रूखेपन से कहा कि नहीं करना जाओ कुछ और करो।

अपनी बात जारी रखते हुए डायरेक्टर ने कहा, ओम पुरी नाराज थे। मैं आखिरी बार उनके पास गया और उनसे कहा कि मैं उन्हें अपनी फिल्म में जरूर लेना चाहूंगा। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या यह तुम्हारी पहली फिल्म है और जब मैंने हां कहा, तो उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे लिए यह फिल्म करूंगा।