पॉलीथिन मुक्त बनेगा बीएसएफ का हर कैंपस

  • Post By Admin on Jun 09 2018
पॉलीथिन मुक्त बनेगा बीएसएफ का हर कैंपस

न्यूज़ डेस्क :-  जी हाँ, आर्मी और एयरफोर्स के बाद बीएसएफ भी अब पॉलिथीन बैग को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। बीएसएफ के एक कमांडेंट ने बताया कि पॉलीथिन फ्री बीएसएफ कैंपस के साथ-साथ बीएसएफ इस बाबत लोगों को भी कैंप लगाकर जागरूक करेगी। इस संबंध में सिविलियन एरिया में जागरूकता शिविर लगाया जाएगा, जिसमें स्वच्छता, प्रदूषण और पर्यावरण पर फोकस करते हुए जागरूकता लेक्चर दिया जाएगा।

आर्मी और एयरफोर्स अपनी यूनिटों व एरिया में पॉलिथीन पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है। सेना की ओर से तो सभी सैन्य छावनियों में पॉलीथिन इस्तेमाल पर बैन है। इस बाबत सैन्य क्षेत्रों में विभिन्न सड़कों पर बोर्ड भी लगाए जा चुके हैं। सेना व एयरफोर्स की कैंटीनें भी पॉलीथिन मुक्त हैं। अब बीएसएफ ने भी अपने परिसर को पॉलिथीन से पूरी तरह मुक्त करने की पहल कर दी है। 

पर्यावरण-दिवस के बाद  बीएसएफ की ओर से लिए गए इस फैसले का भी दिल से स्वागत किया जाना चाहिए। धीरे-धीरे ही सही हम बढ़ रहे हैं एक बेहतर कल की तरफ।