IIT बाबा का करियर शुरू होने से पहले खत्म, अली गोनी ने उड़ाया मजाक

  • Post By Admin on Feb 25 2025
IIT बाबा का करियर शुरू होने से पहले खत्म, अली गोनी ने उड़ाया मजाक

मुंबई : टीवी एक्टर अली गोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद, IIT बाबा के मजाक उड़ाए हैं। IIT बाबा ने भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर एक विवादित भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि इस बार भारत मैच नहीं जीतेगा, लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी पूरी तरह से गलत साबित हुई, जब विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को जीत दिलाई।         

अली गोनी ने उड़ाया मजाक

भारत की जीत के बाद अली गोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर IIT बाबा का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट डाली। अली ने लिखा, “ये IIT बाबा का करियर विराट ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया।” अली की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और यूजर्स ने उन्हें लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

कुछ लोगों ने अली की पोस्ट का विरोध करते हुए कहा कि IIT बाबा का भविष्यवाणी करना उनका व्यक्तिगत विचार था और उनका मजाक उड़ाना गलत है। एक यूजर ने लिखा, “भाई, ये उसका ऑपिनियन था। इसका मजाक उड़ाना गलत है।” वहीं, दूसरे ने कहा, “वो बाबा नहीं गंजेड़ी हैं। नशे की लत ने उसे बाबा बना दिया। अंधभक्तों को एक अपडेटेड बाबा मिल गया।” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “अली जी, ये इस बात का सबूत है कि गांजा फूंकने से अध्यात्म नहीं मिलता है।”

IIT बाबा ने क्या भविष्यवाणी की थी?

IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले दावा किया था कि इस बार भारत पाकिस्तान से नहीं जीतेगा। उन्होंने यह भी चैलेंज किया था कि विराट कोहली इस मैच को जीतकर दिखाएं। बाबा ने अपनी भविष्यवाणी के दौरान कहा था कि उन्होंने पहले ही कह दिया है कि भारत यह मैच नहीं जीत पाएगा और इसके बाद उन्होंने भगवान और इंसान के बीच तुलना करते हुए कहा, “भगवान बड़े या तुम?”

भारत की जीत के बाद IIT बाबा ने दिया सफाई

जब भारत ने मैच जीत लिया और विराट कोहली ने अपनी दमदार पारी खेली, तो IIT बाबा की भविष्यवाणी गलत साबित हो गई। भारत की जीत के बाद IIT बाबा ने सोशल मीडिया पर सफाई दी और कहा कि वह तो मजाक कर रहे थे। उन्होंने पब्लिकली माफी मांगते हुए कहा कि अब यह पार्टी करने का समय है और सभी को जश्न मनाना चाहिए।

IIT बाबा की पृष्ठभूमि

IIT बाबा का असली नाम अभय सिंह है और वे खुद को IIT बॉम्बे से पास आउट बताते हैं। महाकुंभ के दौरान उन्होंने अपने जीवन की कहानी भी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि वे परिवार की रोज की किचकिच से परेशान होकर घर छोड़कर बाबा बन गए थे। इसके बाद से ही वे सोशल मीडिया पर अपनी भविष्यवाणियों और बयानबाजी के लिए चर्चा में रहते हैं।