फिर डराने लगा कोरोना : दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़े नए मामले, अलर्ट मोड में सरकार
- Post By Admin on May 24 2025

नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोविड-19 का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली सहित गुजरात, हरियाणा, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि गुरुवार तक राजधानी में कोविड-19 के 23 नए केस दर्ज हुए हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में लक्षण सामान्य फ्लू जैसे ही हैं, फिर भी सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी तेज कर दी है।
अस्पतालों को अलर्ट, संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अस्पतालों को कोविड-19 से निपटने के लिए ऑक्सीजन, बेड, दवाएं, वैक्सीन, वेंटिलेटर और अन्य आवश्यक संसाधनों की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी व सरकारी अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट्स के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है।
जीनोम सीक्वेंसिंग और डेटा रिपोर्टिंग अनिवार्य
दिल्ली सरकार ने सभी कोविड पॉजिटिव नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने का आदेश दिया है, ताकि वायरस के किसी नए वैरिएंट की पहचान की जा सके। साथ ही दिल्ली स्टेट हेल्थ डेटा मैनेजमेंट पोर्टल पर रोजाना केसों की रिपोर्टिंग अब अनिवार्य कर दी गई है।
ILI और SARI पर भी रहेगी नजर
एडवाइजरी के अनुसार, अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों पर भी नजर रखनी होगी। इन सभी मामलों को इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (IHIP) पर दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सरकार की अपील – सतर्क रहें, घबराएं नहीं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और समय-समय पर जनता को अपडेट दिया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें, हाथों की स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत जांच कराएं।