छोटा राजन को मिली जमानत, जया शेट्टी हत्याकांड में मिली थी आजीवन कारावास की सजा 

  • Post By Admin on Oct 23 2024
छोटा राजन को मिली जमानत, जया शेट्टी हत्याकांड में मिली थी आजीवन कारावास की सजा 

मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2001 के बहुचर्चित जया शेट्टी हत्याकांड में गैंगस्टर छोटा राजन को जमानत दे दी है। उसे इस साल की शुरुआत में इस मामले में दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर यह जमानत दी है।

जया शेट्टी हत्याकांड का पूरा मामला :

4 मई 2001 को साउथ मुंबई में 'गोल्डन क्राउन' होटल के मालिक जय शेट्टी की उनके ऑफिस के सामने दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद अजय सुरेश मोहिते उर्फ अजय नेपाली को हथियारों के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसका साथी कुंदनसिंह रावत फरार होने में कामयाब रहा, लेकिन बाद में उसे भी पकड़ लिया गया था।

बता दे कि कोर्ट ट्रायल के दौरान जय शेट्टी के बेटों ने गवाही दी थी कि, उनके पिता को छोटा राजन की ओर से 50 लाख रुपये की जबरन वसूली के लिए कॉल्स आ रही थीं, जिसे देने से इनकार करने पर उनकी हत्या की गई।