लगातार सातवें दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 78 हजार के पार, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

  • Post By Admin on Mar 25 2025
लगातार सातवें दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 78 हजार के पार, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को भी बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिली और सेंसेक्स पहली बार 78 हजार के करीब पहुंच गया। वहीं निफ्टी-50 इंडेक्स भी 100 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स 309.36 अंकों की उछाल के साथ 78,300.54 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी में 92.75 अंकों की मजबूती के साथ इंडेक्स 23,748.70 पर कारोबार कर रहा है। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 77,984.38 के पिछले बंद स्तर से बढ़ते हुए 78,296.28 पर खुला। निफ्टी ने भी 23,658.35 के पिछले स्तर से तेजी पकड़ते हुए 23,751.50 पर कारोबार की शुरुआत की।

विदेशी निवेशकों की वापसी ने बाजार को दी मजबूती

विशेषज्ञों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की वापसी, निचले स्तरों पर मजबूत लिवाली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने के संकेत से बाजार में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। मार्च महीने में ही सेंसेक्स अब तक 4,786.28 अंक यानी 6.53% की छलांग लगा चुका है। लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने कहा, "मार्च में भारतीय बाजारों में जबरदस्त उछाल आया है। कमजोर डॉलर, बेहतर वैल्यूएशन और अमेरिकी प्रतिफल में गिरावट के चलते विदेशी निवेशक लौटे हैं। पिछले पांच महीनों में रिकॉर्ड 29 अरब डॉलर की बिकवाली के बाद अब विदेशी निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं।"

अमेरिकी नीतियों का असर और डॉलर में नरमी बनी सहारा

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी शुल्क में नरमी के संकेत और डॉलर में गिरावट ने भी भारतीय बाजार की धारणा को मजबूती दी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यही रुझान बना रहा तो आने वाले दिनों में सेंसेक्स 78,500 और निफ्टी 24,000 के स्तर को भी पार कर सकता है। निवेशकों की नजर अब फेडरल रिजर्व की अगली बैठक और विदेशी निवेश के अगले रुख पर टिकी है।