सेंसेक्स क्रैश: डॉलर बना राजा, रुपया चारों खाने चित्त
- Post By Admin on Jan 13 2025

नई दिल्ली : भारतीय बाजार और रुपये की हालत सोमवार को और खराब हो गई। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे गिरकर 86.31 पर आ गया। वहीं, शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। जिससे निवेशकों के 4.53 लाख करोड़ रुपये मिनटों में स्वाहा हो गए।
डॉलर के दबदबे से गिरा रुपया
डॉलर की बढ़ती मजबूती और अमेरिकी नीतियों के कारण भारतीय रुपये पर भारी दबाव बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है|अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 2025 के लिए प्रस्तावित ब्याज दरों में कटौती को वापस ले लिया है। ट्रंप की नीतियां जैसे कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती और टैरिफ में बढ़ोतरी डॉलर को मजबूत कर रही हैं। विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजार से निकासी जारी है, जिससे रुपया और कमजोर हो रहा है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और घरेलू शेयर बाजार की गिरावट ने भी रुपये पर नकारात्मक असर डाला है।
कमजोर रुपये का असर
रुपये की कमजोरी का असर न केवल सरकार बल्कि आम जनता पर भी पड़ेगा। आयात महंगा हो जाएगा। जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। महंगाई दर बढ़ेगी, जिससे रोजमर्रा की चीजें महंगी होंगी। विदेश यात्रा और पढ़ाई भी महंगी हो जाएगी।
शेयर बाजार में कोहराम
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 843.67 अंक गिरकर 76,535.24 पर आ गया। जबकि निफ्टी 258.8 अंक गिरकर 23,172.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा गिरे। वहीं, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और टीसीएस जैसे कुछ शेयरों ने मामूली बढ़त दर्ज की।
निवेशकों के 4.53 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
शेयर बाजार में गिरावट के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण ₹225.14 लाख करोड़ पर आ गया। निवेशकों के 4.53 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति मिनटों में डूब गई।
वैश्विक प्रभाव और विदेशी निवेशकों की भूमिका
एशियाई बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,254.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।