रिलायंस पावर का शेयर फिर से उछाल पर, कर्ज चुकाने से कंपनी का बढ़ा भरोसा

  • Post By Admin on Jan 02 2025
रिलायंस पावर का शेयर फिर से उछाल पर, कर्ज चुकाने से कंपनी का बढ़ा भरोसा

नई दिल्ली : रिलायंस पावर के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को कंपनी के शेयर ने 46.23 रुपये के इंट्रा-डे हाई को छू लिया। यह तेजी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में दर्ज की गई है। इस उछाल के पीछे कंपनी की कर्ज अदायगी से जुड़ी सकारात्मक खबर है।

कर्ज अदायगी से मजबूत हुआ कंपनी का आधार

रिलायंस पावर की सहायक कंपनी सासन पावर लिमिटेड ने ब्रिटेन स्थित आईआईएफसीएल को 15 करोड़ डॉलर (करीब 1,245 करोड़ रुपये) का कर्ज एकमुश्त चुका दिया है। कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 तक की अपनी कर्ज प्रतिबद्धता को समय से पहले पूरा कर लिया है| कंपनी ने 1 जनवरी को नियामक फाइलिंग में बताया कि इस कर्ज अदायगी से सासन पावर की ऋण चुकाने की क्षमता मजबूत होगी, नकदी प्रवाह में सुधार आएगा और कंपनी की साख बढ़ेगी।

सासन पावर की उपलब्धियां

सासन पावर मध्य प्रदेश के सासन में स्थित 3,960 मेगावाट क्षमता का अत्याधुनिक कोयला आधारित बिजली संयंत्र संचालित करती है। यह दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत कोयला आधारित बिजली संयंत्र है। यह प्लांट मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली के 14 वितरण कंपनियों को मात्र 1.54 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराता है। इस संयंत्र से 40 करोड़ से अधिक लोगों को बिजली की आपूर्ति हो रही है।

नवीकरणीय ऊर्जा की ओर ध्यान

रिलायंस पावर अब नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रही है। हाल ही में कंपनी ने 1,525 करोड़ रुपये जुटाने के लिए तरजीही आधार पर इक्विटी से जुड़े वॉरंट जारी किए हैं।

शेयर बाजार में प्रदर्शन

पिछले तीन दिनों में रिलायंस पावर के शेयर में 10% से अधिक की तेजी आई है।

6 महीने: शेयर में 60% का उछाल।

1 साल: 90% की बढ़त।

5 साल: निवेशकों को 1,200% का रिटर्न।

हालांकि, लंबे समय में निवेशकों को भारी नुकसान भी हुआ है। 2008 में 261 रुपये पर ट्रेड कर रहा यह शेयर 2020 में 1.80 रुपये तक गिर गया था।