पेप्सिको की बॉटलिंग कंपनी ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, मिला बाय रेटिंग
- Post By Admin on Dec 31 2024

नई दिल्ली : पेप्सिको के लिए बॉटल निर्माण करने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने अपनी लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दिया है। 2016 में स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद से यह कंपनी हर साल मुनाफा देने में सफल रही है। 2024 भी इस सिलसिले को जारी रखते हुए सकारात्मक रिटर्न देने में सफल रहा।
31 दिसंबर, 2024 को दोपहर 2 बजे कंपनी के शेयर 2% गिरावट के साथ ₹634.45 पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, पूरे साल के प्रदर्शन को देखें तो वरुण बेवरेजेज ने 30% का रिटर्न दिया जो पिछले तीन सालों के मुकाबले कम है।
पिछले सालों का प्रदर्शन
कंपनी ने पिछले वर्षों में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। 2023 में 87%, 2022 में 145%, 2021 में 45%,
2020 में 29%, 2019 में 35%, 2018 में 20% और 2017 में 72% रहा।
ब्रोकरेज फर्म का नजरिया
ब्रोकरेज फर्म Antique ने वरुण बेवरेजेज को ‘बाय’ रेटिंग दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी का स्टॉक ₹710 तक जा सकता है। साथ ही, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी ने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ₹7500 करोड़ जुटाए, जिसमें से ₹5600 करोड़ मौजूदा कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होंगे।