फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें जेब पर कितना डालेगा असर

  • Post By Admin on Dec 01 2023
फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें जेब पर कितना डालेगा असर

नई दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के समाप्त होते ही कॉमर्शियल सिलेंडर की बढ़ती हुई कीमत ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस समय जब चुनाव पूरे हो गए हैं, तो एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि का असर है। ट्रेड यात्रा के बावजूद, सिलेंडर की मूल्यनिर्धारण के लिए नवंबर के महीने में बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में सिलेंडर के दामों में 21 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है, जिससे इसका नया दाम 1796.50 रुपये हो गया है। 30 नवंबर तक 19 किलो सिलेंडर 1775 रुपये का मिल रहा था।

कॉमर्शियल सिलेंडर की नई रेटें व्यापारिक उपयोग के लिए लागू की गई हैं। आज से दिल्ली में 19 किलो सिलेंडर के लिए 1796.50 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी तरह कोलकाता में 1885.50 रुपये की बजाय 1908 रुपये, मुंबई में पहले के 1728 रुपये की बजाय 1749 रुपये देने होंगे। चेन्नई में यह कीमत बढ़कर 1968.50 रुपये हो गई है। जबकि यहां पर पहले सिलेंडर 1942 रुपये में मिल रहा था। यह बढ़ोतरी केवल व्यापारिक सिलेंडर की कीमत में की गई है, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में किसी बदलाव का अधिकार नहीं है। राज्यों में चुनाव के बाद भी रेटों में बढ़ोतरी हुई है। जयपुर, भोपाल, हैदराबाद और रायपुर में सिलेंडर के नए रेट लागू हो गए हैं।