TRAI रिपोर्ट में जियो की बादशाहत बरकरार, वायरलेस से लेकर ब्रॉडबैंड तक लीड कायम
- Post By Admin on Jan 03 2026
नई दिल्ली : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के ताज़ा सब्सक्रिप्शन आंकड़ों ने एक बार फिर रिलायंस जियो की इंडस्ट्री लीडरशिप को मजबूत किया है। विभिन्न ब्रोकरेज हाउसेस और एनालिस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरलेस सब्सक्राइबर, एक्टिव यूज़र्स (VLR) और होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में जियो लगातार प्रतिस्पर्धियों से आगे बना हुआ है।
जेफरीज, मॉर्गन स्टैनली और कोटक जैसी प्रमुख एनालिस्ट फर्म्स के अनुसार, नवंबर 2025 में जियो ने लगभग 12 लाख नए वायरलेस सब्सक्राइबर जोड़े। इसके साथ ही जियो लगातार नौवें महीने भारती एयरटेल से बेहतर एक्टिव यूज़र ग्रोथ दर्ज करने में सफल रहा। खास बात यह रही कि नवंबर में जियो एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी रही, जिसके एक्टिव सब्सक्राइबर बढ़े, जबकि अन्य ऑपरेटर्स को इस मोर्चे पर गिरावट का सामना करना पड़ा।
एनालिस्ट्स के मुताबिक देश के 22 में से 17 टेलीकॉम सर्किल्स में जियो का विज़िटर लोकेशन रजिस्टर (VLR) शेयर बढ़ा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में जियो की ग्रोथ सबसे अधिक दर्ज की गई। नवंबर में जियो का एक्टिव VLR मार्केट शेयर बढ़कर 43.7 प्रतिशत हो गया, जो महीने-दर-महीने 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी को दर्शाता है। वहीं, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अन्य ऑपरेटर्स के मार्केट शेयर में हल्की गिरावट देखी गई। टेलीकॉम इंडस्ट्री में VLR को ARPU से जोड़कर अहम संकेतक के रूप में देखा जाता है।
होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में भी जियो की मजबूत पकड़ बनी हुई है। कोटक की रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में कुल ब्रॉडबैंड नेट ऐडिशन का लगभग 68 प्रतिशत हिस्सा जियो के खाते में गया। मोबाइल ब्रॉडबैंड के साथ-साथ फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) में भी जियो ने एयरटेल पर बढ़त बनाए रखी।
मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के अनुसार, 5G FWA और UBR सहित फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सेगमेंट में जियो ने एयरटेल की तुलना में लगभग ढाई गुना अधिक नए सब्सक्राइबर जोड़े। एनालिस्ट्स का मानना है कि जियो की आक्रामक नेटवर्क विस्तार रणनीति और 5G सेवाओं की तेज़ रफ्तार अपनाने से आने वाले महीनों में भी उसकी बढ़त कायम रहने की संभावना है।