जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयरहोल्डर्स के लिए घोषित किया पहला डिविडेंड, कंपनी के प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी
- Post By Admin on Apr 18 2025

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ी सौगात दी है। गुरुवार को कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया, जो कंपनी के इतिहास में पहली बार घोषित किया गया कैश रिवॉर्ड है। जियो फाइनेंशियल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले साल के लिए 0.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन एक्सचेंज फाइलिंग में यह स्पष्ट किया गया है कि उपयुक्त समय पर डिटेल्स दे दी जाएंगी।
कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 316.11 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछली साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 310.63 करोड़ रुपये रहा था, जबकि तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 295 करोड़ रुपये था। राजस्व की बात करें तो यह बढ़कर 518 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 418 करोड़ था, यानी करीब 24 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में भी इस घोषणा का असर देखा गया। गुरुवार को कंपनी के स्टॉक्स बीएसई पर 246.45 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव से 1.73 फीसदी अधिक है। दिन का कारोबार 242.75 रुपये पर खुला और इसमें तेजी के साथ शेयर 248 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया, वहीं न्यूनतम स्तर 238.25 रुपये पर देखा गया। डिविडेंड की इस घोषणा और मजबूत तिमाही नतीजों से निवेशकों में उत्साह साफ झलक रहा है, और अगर यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में जियो फाइनेंशियल के शेयरहोल्डर्स के लिए यह निवेश और भी फायदेमंद साबित हो सकता है।