भारतीय डाक को सरकार ने दिया 30 प्रतिशत ग्रोथ टारगेट, सिंधिया बोले- देश की जीवनरेखा है डाक
- Post By Admin on Jul 16 2025

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय डाक विभाग को 20 से 30 प्रतिशत की तेज ग्रोथ का महत्वाकांक्षी लक्ष्य दिया है। यह जानकारी केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को 'इंडिया पोस्ट वार्षिक व्यावसायिक सम्मेलन 2025-26' में दी।
सिंधिया ने कहा कि यह लक्ष्य डाक विभाग की सामाजिक जिम्मेदारियों से समझौता किए बिना उसे मुनाफे में लाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। उन्होंने भारतीय डाक की नई पेशेवर, सेवा-केंद्रित और नवाचार-प्रेरित कार्यसंस्कृति की सराहना करते हुए कहा, "भारतीय डाक केवल सेवा नहीं, बल्कि देश के कोने-कोने को जोड़ने वाली एक जीवनरेखा है।"
'डाक संवाद' और ई-न्यूजलेटर की हुई शुरुआत
सम्मेलन के दौरान मंत्री सिंधिया ने डाक कर्मचारियों के लिए एक मासिक ई-न्यूजलेटर 'डाक संवाद' की भी शुरुआत की। यह न्यूजलेटर विभाग की नवाचार पहलों, व्यावसायिक अनुभवों और जमीनी स्तर की सफलता कहानियों को उजागर करेगा।
बैंकिंग से लेकर ई-कॉमर्स तक रणनीति पर फोकस
सम्मेलन में देशभर के डाक सर्किल प्रमुखों ने अपने-अपने क्षेत्र के प्रदर्शन, चुनौतियों और आगे की रणनीतियों की प्रस्तुति दी। इन रणनीतियों का मकसद डाक विभाग की बैंकिंग, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स और सार्वजनिक सेवा वितरण क्षमताओं को मजबूती देना है। ये सभी प्रयास राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप बताए गए।
ग्रामीण-शहरी खाई पाटने में डाक की अहम भूमिका
संचार मंत्री ने कहा कि भारतीय डाक ग्रामीण और शहरी भारत के बीच डिजिटल, वित्तीय और लॉजिस्टिक खाई को पाटने में एक मजबूत पुल बन चुका है। उन्होंने विभाग के समावेशी विकास मॉडल की सराहना की और कहा कि आज का डाक विभाग पारंपरिक छवि से आगे निकलते हुए प्रतिस्पर्धात्मक व्यावसायिक माहौल में खुद को सिद्ध कर रहा है।
यह सम्मेलन भारतीय डाक को नई ऊर्जा देने, प्रतिस्पर्धा के अनुकूल बनाने और उसकी सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए एक नई दिशा की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।