सोना ₹1 लाख के पार, चांदी में ₹1,000 से ज्यादा की उछाल, बाजार में फिर लौटी चमक
- Post By Admin on Aug 06 2025

नई दिल्ली : घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ उछाल देखने को मिला। 24 कैरेट सोना पहली बार ₹1,00,452 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमतों में ₹1,063 की जोरदार बढ़त दर्ज की गई और यह ₹1,13,485 प्रति किलो हो गई।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोना मंगलवार की तुलना में ₹376 महंगा हो गया। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹344 बढ़कर ₹92,014 प्रति 10 ग्राम हो गई। 18 कैरेट सोना भी ₹282 चढ़कर ₹75,339 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
हालांकि, वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 0.55% गिरकर ₹1,00,778 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 0.44% फिसलकर ₹1,13,003 पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कमजोरी देखी गई, जहां कॉमैक्स पर सोना 0.47% गिरकर $3,418.50 प्रति औंस और चांदी 0.40% फिसलकर $37.670 प्रति औंस रही।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी विशेषज्ञ जतिन त्रिवेदी ने बताया कि डॉलर इंडेक्स में मजबूती और वैश्विक स्तर पर बिकवाली के दबाव के चलते कॉमेक्स पर सोना कमजोर हुआ है। हालांकि, घरेलू बाजार में रुपए की कमजोरी और मांग में बढ़ोतरी के चलते कीमतें ऊंची बनी हुई हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने का दायरा ₹98,500 से ₹1,02,000 के बीच बना रह सकता है। त्योहारी सीजन और निवेशकों की रुचि को देखते हुए सोने-चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है।