सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल, गोल्ड ने बनाया नया साप्ताहिक रिकॉर्ड

  • Post By Admin on Nov 16 2025
सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल, गोल्ड ने बनाया नया साप्ताहिक रिकॉर्ड

नई दिल्ली : देश के कीमती धातुओं के बाजार में इस हफ्ते मजबूत तेजी देखने को मिली है। लगातार कई हफ्तों की कमजोरी के बाद सोने और चांदी दोनों ने जोरदार रिकवरी की है। सोना 4,600 रुपये से अधिक चढ़ा, वहीं चांदी की कीमतों में करीब 11,000 रुपये प्रति किलो का इजाफा दर्ज हुआ।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,24,794 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि पिछले हफ्ते यह 1,20,100 रुपये था। यानी एक हफ्ते में सोने में 4,694 रुपये की छलांग लगी। 22 कैरेट सोना बढ़कर 1,14,311 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 93,596 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

चांदी ने भी तेजी का साथ दिया है। कीमतें एक हफ्ते में 11,092 रुपये बढ़कर 1,59,367 रुपये प्रति किलो पहुंच गई हैं, जबकि बीते सप्ताह यह 1,48,275 रुपये प्रति किलो थी।

दीपावली के बाद से जारी गिरावट के चलते सोना 1,18,000 रुपये और चांदी 1.45 लाख रुपये तक कमजोर हो गई थीं, लेकिन इस हफ्ते वैश्विक संकेतों के चलते धातुओं में तेज रिकवरी देखी गई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना और डॉलर की कमजोरी ने सोने को समर्थन दिया। बाजार विश्लेषकों का अनुमान है कि सोना निकट भविष्य में 1,24,000 से 1,27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में व्यापार कर सकता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी देखने को मिली। सोने का भाव 4,094 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी 50.6 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई—एक हफ्ते पहले ये क्रमशः 4,000 डॉलर और 48 डॉलर प्रति औंस थे।