दिवाली गिफ्ट : कार और दोपहिया वाहन हो सकते हैं सस्ते, जीएसटी दरों में कटौती पर विचार

  • Post By Admin on Aug 18 2025
दिवाली गिफ्ट : कार और दोपहिया वाहन हो सकते हैं सस्ते, जीएसटी दरों में कटौती पर विचार

मुंबई : दिवाली से पहले वाहन बाजार में खुशखबरी आ सकती है। केंद्र सरकार यात्री वाहनों (पीवी) और दोपहिया वाहनों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कमी करने पर विचार कर रही है। प्रस्तावित बदलाव लागू हुए तो आम उपभोक्ताओं के लिए कारें और बाइक-स्कूटर और सस्ते हो जाएंगे।

वित्त मंत्रालय ने 5 और 18 प्रतिशत की दो जीएसटी दरों का नया ढांचा जीएसटी परिषद को भेजा है, जो सितंबर में इस पर फैसला लेगी। फिलहाल यात्री वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 1 से 22 प्रतिशत तक का क्षतिपूर्ति उपकर लगता है, जिससे टैक्स का बोझ 50 प्रतिशत तक पहुंच जाता है। दोपहिया वाहनों पर भी 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है।

नई संरचना से 12 और 28 प्रतिशत की दरें हटने की उम्मीद है। हालांकि लग्जरी कारों पर टैक्स 40 प्रतिशत तक रह सकता है। इलेक्ट्रिक कारों पर फिलहाल की तरह सिर्फ 5 प्रतिशत कर ही लागू रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिए हैं कि इस दिवाली गरीब और मध्यम वर्ग के लिए यह बड़ा उपहार होगा। उन्होंने कहा, “अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से आम आदमी की जरूरत की चीजें और सेवाएं सस्ती होंगी। इससे एमएसएमई और छोटे कारोबारियों को भी राहत मिलेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।”

जीएसटी कटौती से खासकर छोटे मॉडलों की कारों और दोपहिया वाहनों को फायदा होगा, जिन्हें महंगे अधिग्रहण लागत और बढ़ती ब्याज दरों से बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और अन्य कंपनियों ने लंबे समय से छोटी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए टैक्स में कमी की मांग की थी।

बाजार ने भी इस उम्मीद पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। सोमवार दोपहर 1:34 बजे तक निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 4.52 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।