2028-29 तक ब्लैक बॉक्स का राजस्व होगा दोगुना, 2 अरब डॉलर का रखा लक्ष्य
- Post By Admin on Jul 01 2025

मुंबई : एस्सार ग्रुप की टेक्नोलॉजी शाखा ब्लैक बॉक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2028-29 तक अपने राजस्व को दोगुना कर 2 अरब डॉलर तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड की एक हालिया रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।
डेटा सेंटर सेगमेंट से मिलेगी मजबूती
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का डेटा सेंटर बिजनेस इस समय उसके कुल राजस्व में 17.5% का योगदान दे रहा है, जो FY29 तक बढ़कर 25% तक पहुंच सकता है। इस दौरान 42% CAGR की संभावित ग्रोथ दर के साथ यह सेगमेंट कंपनी की सबसे तेज़ बढ़ने वाली इकाई बन सकती है।
ऑर्डर बुक में 50 करोड़ डॉलर पार
ब्लैक बॉक्स के वर्तमान ऑर्डर 21.8 करोड़ डॉलर तक पहुंच चुके हैं, वहीं इसकी कुल ऑर्डर बुक 50.4 करोड़ डॉलर को पार कर गई है, जो सालाना 7% की बढ़त दर्शाती है। कंपनी के पास 2.5 अरब डॉलर की संभावित डील पाइपलाइन है, जो भविष्य के विकास की स्पष्ट तस्वीर पेश करती है।
ग्लोबल दिग्गजों पर आधारित सेल्स मॉडल
कंपनी का वर्टिकलाइज्ड सेल्स मॉडल मेटा, इंटेल, डिज़्नी और बैंक ऑफ अमेरिका जैसी फॉर्च्यून 500 कंपनियों पर केंद्रित है। ब्लैक बॉक्स इन ग्राहकों से वॉलेट शेयर बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है, जिससे राजस्व में बड़ा उछाल संभव है।
भारत बना रणनीतिक केंद्र
भारत को ब्लैक बॉक्स ने अपने विकास की रणनीति में प्रमुख बाजार के रूप में चुना है। यहां कंपनी अगले 3-4 वर्षों में राजस्व दोगुना करने की तैयारी में है। क्लाउड, एआई और 5जी सेवाओं की बढ़ती मांग के कारण देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश हो रहा है। साल 2028 तक भारत की डेटा सेंटर क्षमता 2.8 गीगावॉट तक पहुंच सकती है, जो कंपनी के लिए बड़े अवसर का संकेत है।
बाजार में दिख रही तेजी, शेयर पर 'Buy' रेटिंग
जेएम फाइनेंशियल ने ब्लैक बॉक्स के शेयर पर 'Buy' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹670 निर्धारित किया है, जो मौजूदा स्तर से 33% की संभावित बढ़त दिखाता है।
नेतृत्व और ट्रांसफॉर्मेशन तैयार
ब्लैक बॉक्स ने वरिष्ठ नेतृत्व की नियुक्तियां पूरी कर ली हैं और अनुभवी टीमों के जरिए डील्स को तेजी से रूपांतरित किया जा रहा है। कंपनी अब क्लाउड अपनाने, एआई, साइबर सुरक्षा और 5जी जैसे मेगाट्रेंड्स पर फोकस कर आक्रामक विस्तार की राह पर है।
ब्लैक बॉक्स लिमिटेड की रणनीतिक प्लानिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर केंद्रित मॉडल इसे आने वाले वर्षों में वैश्विक तकनीकी क्षेत्र में एक मजबूत खिलाड़ी बना सकता है।