सोने के बाद अब चांदी पर हॉलमार्क‍िंग की तैयारी

  • Post By Admin on Dec 26 2024
सोने के बाद अब चांदी पर हॉलमार्क‍िंग की तैयारी

नई दिल्ली : सोने की ज्वेलरी पर हॉलमार्क‍िंग लागू करने के बाद अब सरकार चांदी और उससे बनी ज्वेलरी पर हॉलमार्क‍िंग अनिवार्य करने की दिशा में काम कर रही है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) चांदी के आभूषण और सिक्कों पर हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है। इस कदम का उद्देश्य ग्राहकों को चांदी की शुद्धता और गुणवत्ता के प्रति आश्वस्त करना है।

चुनौतियां और समाधान की तलाश

चांदी पर हॉलमार्किंग लागू करने में सबसे बड़ी चुनौती यह है कि चांदी पर्यावरणीय कारकों के प्रति अधिक संवेदनशील होती है। इससे HUID मार्क लंबे समय तक टिक नहीं पाता। विशेषज्ञों का कहना है कि चांदी पर बनाए गए हॉलमार्क‍िंग को सुरक्षित रखने के लिए नई तकनीकों और प्रक्रियाओं पर शोध किया जा रहा है।

भारतीय मानक ब्यूरो इस समस्या के समाधान के लिए चांदी को वायुमंडलीय प्रतिक्रियाओं से बचाने की दिशा में काम कर रहा है। इस तकनीकी समस्या का समाधान मिलने के बाद चांदी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य करना संभव हो सकेगा।

ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

हॉलमार्क‍िंग लागू होने के बाद ग्राहक अपनी चांदी की ज्वेलरी की शुद्धता को लेकर निश्चिंत रह सकेंगे। HUID मार्क वाली ज्वेलरी को सही मूल्य पर बेचा जा सकेगा या जरूरत पड़ने पर इसे दोबारा बनवाया जा सकेगा। साथ ही, इस यूनिक कोड के जरिए ग्राहक कानूनी मदद भी ले सकते हैं।

सोने पर पहले से लागू है HUID सिस्टम

गौरतलब है कि सोने की ज्वेलरी पर HUID सिस्टम पहले से लागू है। हर आभूषण पर भारतीय मानक ब्यूरो का सत्यापित छह अंकों का कोड होता है, जिसे दोहराया नहीं जा सकता। अब यही प्रक्रिया चांदी पर लागू करने की तैयारी है।