युद्ध तो कोई भी कर सकता है शांति लाना बहादुरों का काम : डोनाल्ड ट्रम्प

  • Post By Admin on Jun 12 2018
युद्ध तो कोई भी कर सकता है शांति लाना बहादुरों का काम : डोनाल्ड ट्रम्प

न्यूज़ डेस्क :- जब दुनिया के दो सबसे ताकतवर और कटर नेता की मुलाकात होने वाली होती है तो क़यासों का बाजार गर्म रहता है। ऐसा ही पिछले कई दिनों से चल रहा था क्यूंकि किम-जोंग और ट्रम्प एक दूसरे से मिलने वाले थे। अब उनका मुलाकात आपने आखिरी दौर में है। 

ऐसे में ट्रम्प की तरफ से जारी यह बयान सकून भरा है। 

ट्रम्प ने किम जोंग से हुई अपनी मुलाकात के बाद कहा कि इतिहास का नया अध्याय शुरू हो चुका है। हमने इस बैठक के दौरान परमाणु के निरस्त्रीकरण पर भी समझौता किया है। उन्होंने आगे कहा कि किम के लिए यह बड़ा मौका है। ट्रंप ने अपनी मुलाकात को ऐतिहासिक बताया और कहा कि बातचीत उम्मीद से कहीं अच्छी रही है।

उन्होंने कहा कि हमदोनों के बीच बेहतर रिश्ते बनने के दरवाजे खुले हैं और हम मिलकर उत्तर कोरिया की बड़ी समस्याओं का भी निवारण करेंगे। हम साथ मिलकर काम करेंगे और उत्तर कोरिया का भी ध्यान रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ देर में किन किन मामलों पर दोनों देशों ने समझौते किए इसका ऐलान हो जाएगा लेकिन उससे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि युद्ध तो कोई भी कर सकता है लेकिन शांति लाना सिर्फ बहादुरों का काम है और किम ने यह साबित कर दिया है।