ट्रंप ने भारत-अमेरिकी संबंधों को पूरी तरह से बिगाड़ा : कांग्रेसमैन सुब्रमण्यम
- Post By Admin on Jan 02 2026
वाशिंगटन : अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में गंभीर गिरावट आई है। उनके अनुसार, इस गिरावट से दोनों देशों के आर्थिक और रणनीतिक हितों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
सुब्रमण्यम ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि ट्रंप प्रशासन ने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी के साथ संबंध मजबूत किए थे, लेकिन अब व्यक्तिगत और नीतिगत मतभेदों के कारण यह साझेदारी कमजोर हो गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका-भारत संबंधों को नुकसान पहुंचाना दोनों देशों के लिए नुकसानदायक है और इसे सुधारने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि रक्षा, आर्थिक और तकनीकी क्षेत्र में साझेदारी को और बढ़ाया जा सकता है, खासकर वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और निवेश के अवसरों को देखते हुए। लेकिन ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ और नीतिगत निर्णयों ने इन संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया।
सांसद ने अमेरिकी विदेश नीति पर भी चिंता जताते हुए कहा कि पिछले एक साल में अमेरिका के कई अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रभावित हुए हैं, जिनमें भारत के साथ रिश्ते भी शामिल हैं। उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि बीते एक साल में बिगड़े हुए संबंधों को सुधारने के लिए कदम उठाए जाएं।
विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करने में भारत-अमेरिका साझेदारी अहम भूमिका निभा सकती है। ऐसे में दोनों देशों के रिश्तों में कमजोरी पर अमेरिकी कांग्रेस की नजर गंभीर रूप से बनी हुई है।